आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 30-07-2021
'ऑर्गेनिक फार्मिंग’ जैविक खेती कृषि की वह पद्धति है, जिसमें पर्यावरण ...
विवरण देखें
जानकारी छिपाएँ
'ऑर्गेनिक फार्मिंग’ जैविक खेती कृषि की वह पद्धति है, जिसमें पर्यावरण को स्वच्छ प्राकृतिक संतुलन को कायम रखते हुए भूमि, जल एवं वायु को प्रदूषित किये बिना दीर्घकालीन व स्थिर उत्पादन प्राप्त किया जाता है। इस पद्धति में रसायनों का उपयोग कम से कम व आवश्यकतानुसार किया जाता है।
दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य में, उत्तर प्रदेश को एक जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाला राज्य बनाने का राज्य सरकार का प्रयास है।
उत्तर प्रदेश में जैविक खेती बढ़ाने के लिए अपने सुझाव / विचार साझा करें।
Raghuvendra pratap Singh 2 years 1 month पहले
सर मेरा आपसे यही रिक्वेस्ट है जिनके पास खेती नही उनको आवास योजना यानी कालोनी दी जाय और कालोनी का पैसा योजनाओं के अकाउंट में खुद बहुचाए नही तो सिक्रेट्री और ग्रामपंचायत मिलकर आधा पैसा खत्म कर देते है और फिर कहते अभी तुम्हारा घर नही बना
7875607563 up Kanpur से हूं please reply सर