Information Technology and Electronics Department
Share your feedback and insights for eDistrict Uttar Pradesh portal
Start Date: 26-07-2021
End Date: 31-08-2021
eDistrict project is an epicenter of discussion to improve the experience and enhance the efficiencies of the various departments at the very elementary level i.e., districts. This ...
Hide details

gangeshwar tripathi 4 years 15 hours ago
E District पर 10 रुपए के सर्विस शुल्क को पेमेंट के समय टैक्स लगाकर 20 रुपए कर दिया जाता है कृपया इस पर विचार करें । और भू नक्शा को इस साइट से जोड़ें तथा हर गांव के लिए PDF में भू नक्शा को उपलब्ध कराएं
Shivdass 4 years 15 hours ago
ग्राम पंचायत स्तर पर 1 ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाना चाहिए जिससे ग्राम के सदस्यों को पंचायत के कार्यो की जानकारी मिल सके, जिसमे कार्य और वित्तीय जानकारी उपलब्ध हो. जिससे विकास के कार्यो मे पारदर्शिता आये
Suraj mourya 4 years 15 hours ago
एकल वेबसाइट नीति का पालन हो, csc को को मजबूती और कर्यक्षमता विस्तार की आवश्यकता है जैसे EWS सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए तहसीलो और लेखपलो का चक्कर न लगाना पड़े
और भी सरकारी और गैर सरकारी कार्यो को सुरक्षित और आसान रूप मे कीया जा सके
Ravindra Bisht 4 years 16 hours ago
सभी सरकारी विभागो की attendance by finger print होनी चाहिए और उनका दैनिक कार्य भी recorded होना चाहिए ताकि सरकारी कर्मचारी एक तो उपभोक्ताओं से इज्जत से पेश आए और उपभोक्ता कार्यो मे टालमटोली न कर सके ।
Suchitjaiswal 4 years 16 hours ago
सभी ग्राम् पन्चायत स्तर पर ऎक् feedback portal हॊना चाहियॆ जिससे सभी ग्राम वासी पन्च्चायत की सभी योजनाओक की सच्चाई तथा उसका लाभ सीधे सरकार कॊ पाता होना चाहिये
VPSINGHSITU 4 years 16 hours ago
महोदय ग्राम सचिवालय डाटा ेएंट्री की प्रक्रिया ऑफलाइन क्यों है ऑनलाइन करवा देते हैं तो कम से कम सबके फार्म तो पड़ जाते हैं नहीं तो फार्म एक हाथ से जमा होंगे दूसरे हाथों से कचरे के डिब्बे में चले जाएंगे जिनका चाहेंगे उसका ही चयन करेंगे, रिसीविंग तो वैसे ही यहां किसी काम की नहीं दी जाती।
Suchitjaiswal 4 years 16 hours ago
up ke sabhi gram panchayat me safaikarmi niyut kiye gye hote hai lekin wo mahino me kabhi ek ya do bar kisi aur se safai karwate hai ya wo bhi nhi karate
mera sujhaw hai ki safai vyawasta ki niymit janch aur gramwasion dwara iska feedback lia jay.
VPSINGHSITU 4 years 16 hours ago
CSC की समस्त सेवाएं सिटीजन लॉगइन में नहीं है, अतः CSC पर उपलब्ध ऑनलाइन सुविधाओं के आवेदन करने की सभी लिंक सिटीजन लॉगइन के अंतर्गत उपलब्ध हो जाए तो और अच्छा।
ग्राम विकास विभाग व पंचायत विभाग के योजनाओं में डिस्ट्रिक्ट माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की कोई सुविधा नहीं है अतः उस पर भी ध्यान दें और आवास मनरेगा पंचायत आदि योजनाओ व कार्य योजना आवेदन की पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध कराएं, जिससे दलाल को छोड़कर आम आदमी अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करवा सकें।
alok pandey_52 4 years 16 hours ago
किसी भी शिकायत की जांच अन्य विभाग के अधिकारियों से कराया जाना सुनिश्चित होना चाहिए जिससे फर्जी निस्तारण न किया जा सके।
gangaram yadav 4 years 16 hours ago
एक गाव मे एक से अधिक जनसेवा केंद्र की स्थापना से डाटा फीडिंग मे तेजी आई है लेकिन बाबू लेखपाल के पुरानी गतिबिधियों से निस्तारण मे विलम्भ हो रहा है | आत: जैसे एक गाव मे 2 जनसेवा केंद्र सरकार ने परस्तवित कर दिये उसी तरह निस्तारण मे एक से अधिक अधिकारी कर्मचारी लगाने की आवश्यकता है जिससे लोगो सरकारी मदद शीघ्र प्राप्त हो सके