भारतीय संस्कृति, साहित्य और कला की राजधानी, अलौकिक ज्ञान से संपूर्ण ब्रह्मांड को आलोकित करने वाली और संसार की प्राचीनतम नगरी काशी जिसको पूर्णतीर्थ, तप:स्थली, काशिका, अविमुक्त, आनंदवन, अपुनर्भवभूमि, द्रवास तथा महाश्मशान आदि नामों से भी जाना जाता है। पतित पावनी मां गंगा के तट पर वरुणा और असि नदियों के मध्य स्थित होने के कारण इसे सारा विश्व “वाराणसी” के नाम से भी जानता है।