आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021
शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्मार्ट शहरों की सूची में ...
विवरण देखें
जानकारी छिपाएँ
शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्मार्ट शहरों की सूची में लखनऊ और वाराणसी को चयनित किया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार आप सभी को इस चर्चा में आमंत्रित करती है. आप शहर के विकास और उन्नति के समक्ष आने वाले मुद्दों और अड़चनों के विषय में अपनी राय साझा कर सकते हैं और निम्नलिखित क्षेत्र-आधारित रणनीतियों के संबंध में अभिनव, और स्मार्ट समाधानों के साथ सुझाव दें सकते है:
- रेट्रोफिटिंग (किसी मौजूदा निर्मित क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की योजना और सुधार)
- पुनर्विकास (मौजूदा अंतर्निहित क्षेत्र का प्रतिस्थापन और उन्नत बुनियादी ढांचे के साथ नए लेआउट का सह-निर्माण)
- ग्रीनफील्ड डेवलपमेंट (नए क्षेत्रों में योजना और विकास)
लखनऊ और वाराणसी नगर निगम इस प्रयास में मूल्यवान सुझावों और नागरिकों के निरंतर समर्थन की प्रतीक्षा कर रहा है।
Santanu Datta 3 years 3 महीने पहले
This is new Uttarpradesh with horizon of development.
Sakshi Dwivedi 3 years 4 महीने पहले
I think every city needs dustbin at every 500m.plastics from waste can b recycled and plastic dustbins can be made which will also help in swacch bharat mission.
Amit Agarwal 3 years 4 महीने पहले
आज मुझें यह जानकर बहुत खुशी हो रही है कि इस प्लेटफार्म पर आज के बाद हमारे उत्तर प्रदेश का भी नाम सभी को दिखेगा में लगभग आज से 3 साल पहले से इस मे कई बार उत्तर प्रदेश को देखने का प्रयास कर चुका था पर मुझे कही भी उत्तर प्रदेश का नाम नहीं मिला। आज का दिन मेरे लिए तो बहुत खुशी का दिन हैं। में इसके लिए केन्द्र सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ।
subodh bansal 3 years 4 महीने पहले
City planning is faulty.
That is root cause of all city problem. Traffic, road blocked, pollution, Road accident etc.etc.
I planned 4 finger formula for city planning. But now it can not applied in city who already constructed.
Few my policy can do better of city life.
I also planned non -stop Road.
A do not need flyover. It need to try my new idea.
Ayush Kumar Rai 3 years 4 महीने पहले
I request Uttar Pradesh government that there should plants plant in uttar pradesh and inspire people to plant trees.So,that the air quality will improve and it will make environment better and it will make the city beautiful and minimum use of plastic and inspire people to use cloth bags,etc
Chaitanya Kumar Chahat 3 years 4 महीने पहले
Jhansi/Lalitpur ko bhi smart city banaya jaye.
ASHUTOSH TIWARI 3 years 4 महीने पहले
वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सड़क का चौड़ीकरण एवं उन पर प्रकाश की व्यवस्था अत्यंत आवश्यक प्रतीत होती है। बेहतर सड़के विकास का प्रतीक हैं। माननीय जी से निवेदन है सड़कों का चौड़ीकरण तथा नई सड़कों का निर्माण तेज गति से किया जाए। इससे स्वरोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए भी सड़क वरदान साबित होंगी।
Sanjay Prakash Srivastava 3 years 4 महीने पहले
आयु पूर्ण कर चुके वाहनों को परिचालन से बाहर करने की रणनीति
सम्भागीय परिवहन अधिकारी उनके यहाँ दर्ज आयु पूर्ण कर चुके वाहनों की सूची सार्वजनिक रूप से निर्धारित अंतराल पर प्रकाशित करें।
विधि सम्मत होने पर वहाँ स्वामियों को इन आयु पूर्ण को वाहन स्क्रैप नीति २०२१ द्वारा नष्ट करने को प्रेरित किया जाये।
sanjit Singh 3 years 4 महीने पहले
Good night my up government
Rishabh singh 3 years 4 महीने पहले
योगी जी ये कानून बना दीजिये इससे आधा उत्तर प्रदेश खुश हो जाएगा
1- अब कोई भी व्यक्ति मोटरसाइकिल से दूध का बलटा लाद के सड़क पर निकला तो मोटरसाइकिल जब्त कर ली जाएगी
2- मिलावटी दूध देने पर 6 माह का कारावास होगा