आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021
जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु ...
विवरण देखें
जानकारी छिपाएँ
जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु चर्चा एवं आम जन के विचार जानना अतिअवाश्यक है, ताकि बुनियादी स्तर पर बदलाव लाकर प्रदेश को प्रगति पथ पर अग्रसर किया जा सके.
आपके विचारों तथा सुझावों से उत्तर प्रदेश के नागरिकों को निर्बाध सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी।
MyGov उत्तर प्रदेश पर आप सभी eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल (www.edistrict.up.gov.in) हेतु अपने विचार व्यक्त के लिए आमंत्रित किया है।
LalitKumarTripathi 3 years 11 महीने पहले
सेवा में श्रीमान मुख्यमंत्री जी
उत्तर प्रदेश
महोदय,
सविनय निवेदन है कि प्रार्थी ललित कुमार त्रिपाठी ग्रामसभा ढिंगवस थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़ का निवासी हूं। आदरणीय जी सरकार के माध्यम से चलाई जा रही योजना "किसान सम्मान निधि" का लाभ 75 प्रतिशत अपात्र लोग ले रहे हैं।
कृपया इसके निस्तारण हेतु आवश्यक कदम उठाए।
धन्यवाद
प्रार्थी–ललित कुमार त्रिपाठी
पता– ढिंगवस, लालगंज प्रतापगढ़
सविनय निवेदन है कि
Ravi Tomer 3 years 11 महीने पहले
सेवा मे श्रीमान
मुख्यमंत्री जी
उत्तर प्रदेश सरकार
अवगत कराना है की विधवा पेंशन की वेबसाईट पर हापुड़ जनपद के ब्लॉक हापुड़ अंतर्गत ग्राम रघुनाथपुर प्रदर्शित नहीं हो रहा है जिसकी शिकायत जनसुवाई पर की गई थी लेकिन आजतक भी नाम प्रदर्शित नहीं किया गया है जिसकी वजह से ग्राम की विधवा महिलायें लाभ से वंचित हैं और आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं आपसे विनम्र अनुरोध है की कृपया इसका समाधान कराने की कृपया करे| शिकायत का जवाब इसमे संलग्न है |
धन्यवाद
रवि तोमर हापुड़ उत्तर प्रदेश
Ravi Tomer 3 years 11 महीने पहले
नमस्कार माननीय मुख्यमंत्री जी
मेरा एक सुझाव और निवेदन है की राशन कार्ड की वेबसाइट पर ग्राहक को स्वंय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और नाम जोड़ने या हटाने की सुविधा मिलनी चाहिए जोकि बाकि राज्यों में उपलब्ध लेकिन उत्तर पप्रदेश में नहीं है | जन सेवा केंद्र पर नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए 150 रूपये पड़ते हैं कम से कम काफी सेंटर वाले तो इससे भी ज्यादा ले लेते हैं | नाम जोड़ने या हटवाने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं और उसमे भी काम होने बहुत कम संभावना रहती है |
Sharadgaund 3 years 11 महीने पहले
Namskar sharad gaund
Meri sarkar se yhai gujaris hai ki e distric portal per sabhi gram panchayato ke kary sambandhi vivaran ho tatha gram me kon se kary karaye gyae ho aur gram ke logo ko kya suvidh apradan ki gayi ho uski sari detail uplod ho
gee ta 3 years 11 महीने पहले
eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल के माध्यम से जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु कुछ सुझाव
Dileep Singh Nanauriya 3 years 11 महीने पहले
मैं दिलीप सिंह ननौरिया तालबेहट में रहता हूं हमारे यहां Swimming pool की व्यवस्था नहीं है मैं उत्तर प्रदेश सरकार से अपील करता हूं कि हमारे विकसित नगर तालबेहट में जल्द से जल्द Swimming pool मुहैया कराया जाए मैं उत्तर प्रदेश सरकार का आभारी रहूंगा यदि यह मेरी शर्त स्वीकार कि जाए।
Dileep Singh Nanauriya
Akash Soni 3 years 11 महीने पहले
प्रिये मुख्यमंत्री जी,
मैं आकाश सोनी, आपसे निवेदन करता हूँ eDistrict पोर्टल में हमारे पर्यावरण और पेड़ो को भी एक महाअभियान के अंतर्गत जोड़ा जाये, हर जिले में कितने पेड़ है और कितने लगाए जाने चाहिए उसका डाटा वेबसाइट पर मौजूद होना चाहिए| मैं अपनी टीम के साथ कोशिश कर रहा हूँ, किन्तु अगर आप लोगो को जागरूक करे पेड़ लगाने के लिए या कुछ योजना लाया जाये तो आपकी अति कृपा होगी| मैं अपनी टीम के साथ ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की कोशिश कर रहा हूँ और हमारी टीम लोगो को जागरूक भी कर रहे है|
धन्यवाद,
आकाश सोनी
Lokesh Kumar 3 years 11 महीने पहले
Respected sir. Road of vard is very bed conditions.munispalty and gram panchayat is not any step repairs.sir we are bedlly need ayushman card. But we are no know about.how making this card please help sir we are very poor and unemploy
Vikas Aryan 3 years 11 महीने पहले
श्रीमान शहरी घरेलु बिजली उपभोक्ता के लिए कोई सोलर स्कीम लाने की योजना बनाएँ क्योंकि महंगी होती जा रही बिजली दरों से माध्यम वर्ग बहुत परेशानी में है जिसका केवल सोलर ही विकल्प है अगर योजना में किश्तों पर सरकार द्वारा सोलर उपलब्ध हो तो बहुत स्वागत
Abhishek kumar yadav 3 years 11 महीने पहले
Include passport services in the portal as well.