You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल हेतु अपने विचार साझा करें

आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु चर्चा एवं आम जन के विचार जानना अतिअवाश्यक है, ताकि बुनियादी स्तर पर बदलाव लाकर प्रदेश को प्रगति पथ पर अग्रसर किया जा सके.

आपके विचारों तथा सुझावों से उत्तर प्रदेश के नागरिकों को निर्बाध सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

MyGov उत्तर प्रदेश पर आप सभी eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल (www.edistrict.up.gov.in) हेतु अपने विचार व्यक्त के लिए आमंत्रित किया है।

सभी टिप्पणियां देखें
Reset
420 परिणाम मिला

LalitKumarTripathi 3 years 9 महीने पहले

सेवा में श्रीमान मुख्यमंत्री जी
उत्तर प्रदेश

महोदय,
सविनय निवेदन है कि प्रार्थी ललित कुमार त्रिपाठी ग्रामसभा ढिंगवस थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़ का निवासी हूं। आदरणीय जी सरकार के माध्यम से चलाई जा रही योजना "किसान सम्मान निधि" का लाभ 75 प्रतिशत अपात्र लोग ले रहे हैं।
कृपया इसके निस्तारण हेतु आवश्यक कदम उठाए।
धन्यवाद

प्रार्थी–ललित कुमार त्रिपाठी
पता– ढिंगवस, लालगंज प्रतापगढ़

सविनय निवेदन है कि

Ravi Tomer 3 years 9 महीने पहले

सेवा मे श्रीमान
मुख्यमंत्री जी
उत्तर प्रदेश सरकार
अवगत कराना है की विधवा पेंशन की वेबसाईट पर हापुड़ जनपद के ब्लॉक हापुड़ अंतर्गत ग्राम रघुनाथपुर प्रदर्शित नहीं हो रहा है जिसकी शिकायत जनसुवाई पर की गई थी लेकिन आजतक भी नाम प्रदर्शित नहीं किया गया है जिसकी वजह से ग्राम की विधवा महिलायें लाभ से वंचित हैं और आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं आपसे विनम्र अनुरोध है की कृपया इसका समाधान कराने की कृपया करे| शिकायत का जवाब इसमे संलग्न है |
धन्यवाद
रवि तोमर हापुड़ उत्तर प्रदेश

Ravi Tomer 3 years 9 महीने पहले

नमस्कार माननीय मुख्यमंत्री जी
मेरा एक सुझाव और निवेदन है की राशन कार्ड की वेबसाइट पर ग्राहक को स्वंय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और नाम जोड़ने या हटाने की सुविधा मिलनी चाहिए जोकि बाकि राज्यों में उपलब्ध लेकिन उत्तर पप्रदेश में नहीं है | जन सेवा केंद्र पर नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए 150 रूपये पड़ते हैं कम से कम काफी सेंटर वाले तो इससे भी ज्यादा ले लेते हैं | नाम जोड़ने या हटवाने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं और उसमे भी काम होने बहुत कम संभावना रहती है |

gee ta 3 years 9 महीने पहले

eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल के माध्यम से जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु कुछ सुझाव

Dileep Singh Nanauriya 3 years 9 महीने पहले

मैं दिलीप सिंह ननौरिया तालबेहट में रहता हूं हमारे यहां Swimming pool की व्यवस्था नहीं है मैं उत्तर प्रदेश सरकार से अपील करता हूं कि हमारे विकसित नगर तालबेहट में जल्द से जल्द Swimming pool मुहैया कराया जाए मैं उत्तर प्रदेश सरकार का आभारी रहूंगा यदि यह मेरी शर्त स्वीकार कि जाए।

Dileep Singh Nanauriya

Akash Soni 3 years 9 महीने पहले

प्रिये मुख्यमंत्री जी,
मैं आकाश सोनी, आपसे निवेदन करता हूँ eDistrict पोर्टल में हमारे पर्यावरण और पेड़ो को भी एक महाअभियान के अंतर्गत जोड़ा जाये, हर जिले में कितने पेड़ है और कितने लगाए जाने चाहिए उसका डाटा वेबसाइट पर मौजूद होना चाहिए| मैं अपनी टीम के साथ कोशिश कर रहा हूँ, किन्तु अगर आप लोगो को जागरूक करे पेड़ लगाने के लिए या कुछ योजना लाया जाये तो आपकी अति कृपा होगी| मैं अपनी टीम के साथ ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की कोशिश कर रहा हूँ और हमारी टीम लोगो को जागरूक भी कर रहे है|
धन्यवाद,
आकाश सोनी

Vikas Aryan 3 years 9 महीने पहले

श्रीमान शहरी घरेलु बिजली उपभोक्ता के लिए कोई सोलर स्कीम लाने की योजना बनाएँ क्योंकि महंगी होती जा रही बिजली दरों से माध्यम वर्ग बहुत परेशानी में है जिसका केवल सोलर ही विकल्प है अगर योजना में किश्तों पर सरकार द्वारा सोलर उपलब्ध हो तो बहुत स्वागत