You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल हेतु अपने विचार साझा करें

आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु चर्चा एवं आम जन के विचार जानना अतिअवाश्यक है, ताकि बुनियादी स्तर पर बदलाव लाकर प्रदेश को प्रगति पथ पर अग्रसर किया जा सके.

आपके विचारों तथा सुझावों से उत्तर प्रदेश के नागरिकों को निर्बाध सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

MyGov उत्तर प्रदेश पर आप सभी eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल (www.edistrict.up.gov.in) हेतु अपने विचार व्यक्त के लिए आमंत्रित किया है।

सभी टिप्पणियां देखें
Reset
420 परिणाम मिला

HARVEERKUMARSAGAR 3 years 9 महीने पहले

श्रीमान जी हमारे डासना में नगर पंचायत डासना द्वारा एक नगर पंचायत मार्किट बनी हुई हे जिसे बनाए हुए लगभग १३ वर्ष हो चुके हे लेकिन इस मार्किट की हालत बहुत ख़राब हे यहाँ ने तो कोई सफाई की विबस्ता हे ने ही कोई सिक्यूरिटी हे आये दिन यहाँ चोरी व गलत काम रात में होते रहते हे बरसात के दिनों में इस मार्किट में बहुत सारा पानी भर जाता हे इस मार्किट में एक सुलभ शोचालिया भी बना हुआ हे जिसे बने ३ वर्ष हो चुके हे लेकिन ये हमेशा बंद ही रहता हे

Shekhar Sabita 3 years 9 महीने पहले

सर मेरा नाम शेखर सबिता जिला आगरा सर मेरे घर के पास बहुत गन्दगी रहती है क्षेत्र के पार्षद से बहुत बार सिक्यात् की है मगर कोई सुनबाई नहीं हुई है मेरे मोहल्ले का बार्ड नंबर (7) है पार्षद नाम कबिता तिर्बेदि है मेरे म्.न्. 48/145 कुमार वाली गली खतैना लोहामंडी आगरा पिन कोड 282002, जय श्री राम

Mukesh Kumar 3 years 9 महीने पहले

E district portal को और अच्छा करने के लिए ग्रामीण युवाओं को training program में शामिल किया जाये जिससे कोई भी चीज online हो जायेगी और government को कोई भी policy या Rule बनाने में आसानी तथा सहलूयति होगी