You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल हेतु अपने विचार साझा करें

आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु चर्चा एवं आम जन के विचार जानना अतिअवाश्यक है, ताकि बुनियादी स्तर पर बदलाव लाकर प्रदेश को प्रगति पथ पर अग्रसर किया जा सके.

आपके विचारों तथा सुझावों से उत्तर प्रदेश के नागरिकों को निर्बाध सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

MyGov उत्तर प्रदेश पर आप सभी eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल (www.edistrict.up.gov.in) हेतु अपने विचार व्यक्त के लिए आमंत्रित किया है।

सभी टिप्पणियां देखें
Reset
420 परिणाम मिला

Dhanishth 3 years 9 महीने पहले

I have applied many times for old age pension for my grandparent but no one takes any action till date. Also Physically,I have visited the old age pension office and submit the documents, there but no one has taken the action.Please take some needful action.(District- Kushinagar)

Ajay 3 years 9 महीने पहले

सर मेरा जिला बस्ती पोस्ट ऑफिस गायघाट ग्राम रामपुर पढता है सर मेरे रामपुर में खाफी लोगो के पास आवास नहीं है ओर जिनके पास आवास है उनको आवास बहुत बार दिया जाता है लेकिन जिनके पास कच्चा छप्पर झोपड़ी है ओर हमारे रामपुर प्रधान किसी को आवास नहीं दिला या ओर सब लोगो से 5000 हजार रुपये रिश्वत लिया था ओर अभी तक किसी को आवास नहीं दिला या

kuldeep mohan trivedi 3 years 9 महीने पहले

मुख्यमंत्री जी, उन्नाव जिले के बिछियां ब्लाक में ग्रामप्रधान चुनाव से पहले कुछ ग्रामविकास अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था।लेकिन उन्होंने अपना ट्रांसफर रुकवा लिया।आपसे अनुरोध है ।बिछियां ब्लाक के ग्रामविकास अधिकारियों का ट्रांसफर करने का आदेश दे।5वर्ष से ज्यादा एक ब्लाक में रहने वाले हर ग्रामविकास अधिकारी का ट्रांसफर किया जाए।विकास कार्यो के लिये आवंटित धन की जांच के लिये तन्त्र बनना चाहिये।जो विकास के नाम पर होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने में सक्षम हो।

Himanshu verma 3 years 9 महीने पहले

हमारा राज्य अन्य राज्यो से शिक्षा को लेकर इतना पिछड़ जायेगा कभी नहीं सोचा था बाकी राज्यो से अच्छी दशा है यूपी की करोना के मामले में फिर न जाने क्यों यूपी सरकार स्कूल खोलने से इतना डर रही है कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के मुखिया से बात भी नहीं कर पा रही है और ना ही उनकी सुझाव मान रही है। उन्होंने 19 जुलाई से कक्षा 9 से 12 तक ओर 2 अगस्त से नीचे के क्लास खोलने के लिए सुझाव दिया था पर आपकी सरकार ने नही मानी और अभी तक चुप है क्यों बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है शर्म नहीं आती है क्या आप लोगो को ।

SHIRISHSRIVASTAVA 3 years 9 महीने पहले

माननीय मुख्यमंत्री जी कपया १ लाख 37 हजार शिक्षकों की नियुक्ति को पूर्ण कर हजारों युवाओं जो उम्र के कटऑफ के आखरी मोड पर हैं‚ जीवनदान प्रदान करने की कृपा करें। बडी ही मेहनत के बाद तथा आपकी सरकार द्वारा लगाये गये दूसरी परीक्षा पास की है तथा उस पर भी 60–65 की कटऑफ भी पार की है। अब इनके साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।

Himanshu verma 3 years 9 महीने पहले

कृपया स्कूल जल्दी से खोल दे क्योंकी अब स्कूल से जुड़े लोगों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है। जिससे आगामी विधानसभा चुनाव मैं आप को भारी हानि उठानी पड़ सकती है

Basant kumar singh_1 3 years 9 महीने पहले

COMPLETE VIOLATION OF STATE COVID GUIDELINES BY DELHI PUBLIC SCHOOL BULANDSHAHR IN BULANDSHAR DISTRICT OF UTTAR PRADESH...STAFF/PARENTS/STUDENTS CALLED IN SCHOOL ON CURFEW DAYS....MORE THEN 50% SCHOOL STAFF CALLED IN LOCKDOWN...HOPING FOR A INVESTIGATION...THANKS

anil kumar 3 years 9 महीने पहले

पेड लगाये गये है गाँव गाँव लेकिन कही दिख नही रहे है इसकी जांच कराई जाये जिला झाँसी में कहा कहां पेड लगे है और आज की तारीख में कितने जीवित है लंकेश महाराज सिमथरी बबीना बिधानसभा 222