You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल हेतु अपने विचार साझा करें

आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु चर्चा एवं आम जन के विचार जानना अतिअवाश्यक है, ताकि बुनियादी स्तर पर बदलाव लाकर प्रदेश को प्रगति पथ पर अग्रसर किया जा सके.

आपके विचारों तथा सुझावों से उत्तर प्रदेश के नागरिकों को निर्बाध सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

MyGov उत्तर प्रदेश पर आप सभी eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल (www.edistrict.up.gov.in) हेतु अपने विचार व्यक्त के लिए आमंत्रित किया है।

सभी टिप्पणियां देखें
Reset
420 परिणाम मिला

Prabhu Narayan Singh 3 years 7 महीने पहले

हम सभी लोगों से कहना चाहते है कि उत्तर प्रदेश में भाजपि को पुनः सत्ता मे लाना हैं और विपक्षी प्रोपेगैंडा को असफल करना हैं।

Raunak Singhal 3 years 8 महीने पहले

माननीय मुख्यमंत्री जी, मैं आपको अपने क्षेत्र की सड़कों की दयनीय स्थिति से अवगत कराना चाहता हूँ। मैं जिला आगरा का निवासी हूँ। 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में जिला आगरा की ग्वालियर रोड, जो प्रतापपुरा चौराहे से लेकर रौहता चौराहे तक है, के चौड़ीकरण हेतु प्रस्ताव लाया गया था, जिसके लिए शासन स्तर से बजट भी जारी हो गया था। परंतु तभी प्रदेश में चुनाव की घोषणा हुई और फिर प्रदेश में भाजपा सरकार बनी। तब से लेकर आज तक सड़क की दशा बदतर हो चुकी है। आप सड़क का पुर्ननिर्माण करवाएँ

Prabhu Narayan Singh 3 years 8 महीने पहले

श्री मान् जी हम सड़कों की हालत देखकर परेशान ही जाते हैं बहुत पैसा लगता है बनाने में लेकिन सड़को के किनारे लोग पटरियों का अतिक्रमण करके उसे ऊंची कर देते है और पानी सड़कों पर बहकर सड़क को खराब कर देता हैं। हम टोल टैक्स देते हैं ताकि हम प्रदेश के विकास मे सहयोग दे लेकिन कुछ लोगो के वजह सड़कें खराब होती है और एक्सीडेंट होते रहते हैं। इसे ठीक कराने का प्रबंंध हो।

Adeshkumardubey 3 years 8 महीने पहले

सर बहुत लोग ऐसे हैं जिनको pm kisan samman nidhi yojna का लाभ नही मिल पा रहा है, इस योजना से कई ऐसे किसान हैं जिनको मदद मिल रही परंतु जो इसका लाभ नही पा रहे उनको थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

Prabhu Narayan Singh 3 years 8 महीने पहले

हम एक सशक्त प्रदेश मे सशक्त सरकार के वजह आज सुरक्षित महसूस कर हे हैं।
मै सरकार से मांग कर रहा हूँ कि जल जमाव एक बड़ी समस्या हमारे इर्दगिर्द होती जा रही हैं इससे रोकना होगा। लोग पानी के बहाव को रोककर अपना आशियाना बना ले रहे है रोड पर पानी बहने रोड समय से पहले खराब हो जाता हैं।

AmitKumar 3 years 8 महीने पहले

This was my just opinion as looking some situation in south and feeling for small small initiative with proper plan can made some changes in process to win the situation. NOIDA and GNOIDA are our industrial hub and it can help us to provide more options about jobs as well.

AmitKumar 3 years 8 महीने पहले

Respected Sir, Its good initiative for every department and for every citizen. Problem is department need to support with proper and correct information. I can see no department is ready to take any responsibility and passing to other department and every citizen get frustrated as most of citizen doing private job and can't take so many leaves for small small work. Its better educate to officer first to take responsibility or make policy to take proper action against department.