You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल हेतु अपने विचार साझा करें

आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु चर्चा एवं आम जन के विचार जानना अतिअवाश्यक है, ताकि बुनियादी स्तर पर बदलाव लाकर प्रदेश को प्रगति पथ पर अग्रसर किया जा सके.

आपके विचारों तथा सुझावों से उत्तर प्रदेश के नागरिकों को निर्बाध सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

MyGov उत्तर प्रदेश पर आप सभी eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल (www.edistrict.up.gov.in) हेतु अपने विचार व्यक्त के लिए आमंत्रित किया है।

सभी टिप्पणियां देखें
Reset
420 परिणाम मिला

Vivek Singh 3 years 11 महीने पहले

एकल वेबसाइट नीति का पालन हो, csc को को मजबूती और कर्यक्षमता विस्तार की आवश्यकता है जैसे EWS सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए तहसीलो और लेखपलो का चक्कर न लगाना पड़े
और भी सरकारी और गैर सरकारी कार्यो को सुरक्षित और आसान रूप मे कीया जा सके

Sadhana Saurabh 3 years 11 महीने पहले

सर्वप्रथम पोर्टल लांच के लिए बधाई एवं धन्यवाद। मैं वैक्सीन के लिए आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती हूँ। 18-45वर्ष के काफी लोगों को भीड़ अधिक होने के कारण वैक्सीन नहीं लग पा रहा है जिससे काफी लोग अभी भी वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे हैं। दूरी बनाए रखने ऐसी स्थिति भीड़ के कारण नहीं है।मेरा आपसे अनुरोध है कि वैक्सीनइज़ेशन जल्द से जल्द हो इसके लिए जगह-जगह कैम्प लगाकर किया जाय ताकि सभी सुरक्षित हों। मैं स्वयं भीड़ के कारण अभी तक वैक्सीन नहीं ली हूँ।

Ashutosh kumar shukla 3 years 11 महीने पहले

पार्षद ,सभासद ,ग्रामप्रधान सरकार की सभी योजनाओं को अपने अपने छेत्र में बैनर पोस्टर ऑडियो विजुअल से प्रसारित करे, जानकारी रहेगी तो विरोधी बहला नहीबपाएंगे

GANGARAM YADAV 3 years 11 महीने पहले

एक गाव मे एक से अधिक जनसेवा केंद्र की स्थापना से डाटा फीडिंग मे तेजी आई है लेकिन बाबू लेखपाल के पुरानी गतिबिधियों से निस्तारण मे विलम्भ हो रहा है | आत: जैसे एक गाव मे 2 जनसेवा केंद्र सरकार ने परस्तवित कर दिये उसी तरह निस्तारण मे एक से अधिक अधिकारी कर्मचारी लगाने की आवश्यकता है जिससे लोगो सरकारी मदद शीघ्र

VPSINGHSITU 3 years 11 महीने पहले

आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि जनहित गारंटी अभियान के अनुसार उत्तर प्रदेश में जाति, आय ,निवास प्रमाण पत्र की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है किन्तु सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी ऑफलाइन है जिस संबंध में कहना चाहता हूं कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन करवा दीजिए, ऑफलाइन प्रक्रिया में हम आवेदको को आवेदन प्रक्रिया में भ्रष्टाचार,समय व अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

rajesh ji baba 3 years 11 महीने पहले

जनप्रिय पोर्टल जनसुनवाई सरकारी आवास पर आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं पर प्रकरण के संदर्भ में संबंधित जांच अधिकारियों के पास न खाता न बही जो अधिकारी कहें वही सही अधिकारी दोषी को ही क्लीन चिट दे रहे हैं पीड़ित का सही निस्तारण नही किया जाता हैजिससे पीड़ित प्रेरित होके बार बर शिकायत करता है ?  पोर्टल जनसुनवाई पर शिकायतों के झूठे एवं भ्रामक निस्तारण आम लोगों की समस्याओं के समाधान की बजाए समस्याओं को बढ़ाने का काम कर रहा है ये बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण हैं।

PRIYANSHUKULSHRESTHA 3 years 11 महीने पहले

UP के मथुरा में मैं अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जमीन का चयन ही नही हुआ , आखिर 2022 तक सभी को अपना घर कैसे मुहैया कराएंगे मोदी जी और योगी जी। अभी तक अप्लाई किए गए फॉर्म का सर्वे भी नही हुआ हैं....

Raj Kumar Gupta 3 years 11 महीने पहले

किसी भी साईट की सक्सेस रेट उसके सही कामों से होती है। कृपया मजबूत निगरानी प्रणाली का इस्तेमाल अवश्य कीजियेगा।

Sanjay Singh 3 years 11 महीने पहले

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल सिटिजन सेवाओं के डिजिटलीकरण का सबसे बेहतरीन और सशक्त माध्यम है, अतः आवश्यकता है कि उपरोक्त पोर्टल में बंद की जा चुकी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की सेवाओं को पुनः शुरू किया जाए, जिससे सामान्य नागरिकों को अनावश्यक रूप से नगर निगम के कार्मिकों को पैसा नहीं देना पड़ेगा जिससे कुछ हद तक भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा, साथ ही राशनकार्ड के लिए आवेदन की सुविधा को भी इसी पोर्टल पर सभी नागरिकों के लिए शुरू कर देना चाहिए, वोटर आईडी कार्ड के डाउनलोडिंग की सुविधा का समेकन भी इसी पोर्टल पर हो