सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग
Share your feedback and insights for eDistrict Uttar Pradesh portal
आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021
जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु ...
जानकारी छिपाएँ

Sachin Chaturvedi 4 years 1 week पहले
सभी विभागों में सिटीजन चार्टर सख्ती के साथ लागू होना चाहिये। तय समय पर काम हो सकें, इससे भ्रष्टाचार रुकेगा। चूंकि भ्रष्टाचार अभी भी कायम है। पैसे ले-देकर ही काम हो रहे हैं।
छोटी-बड़ी हर घटना की एफआईआर दर्ज होनी चाहिये, भले ही एफआईआर के स्वरूप को थोड़ा बदलना पड़े। ताकि हर सूचना का फॉलोअप विधिवत हो सके।
अतिक्रमण बार-बार अतिक्रमण हटाया जाता है, लेकिन फिर से वहां जमावड़ा होने लगता है। इसके लिए एकाउंटबिलिटी फिक्स करनी होगी। जो जिम्मेदार है, उस पर लापरवाही हेतु सख्त कार्यवाही हो।