आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 30-07-2023
'ऑर्गेनिक फार्मिंग’ जैविक खेती कृषि की वह पद्धति है, जिसमें पर्यावरण ...
विवरण देखें
जानकारी छिपाएँ
'ऑर्गेनिक फार्मिंग’ जैविक खेती कृषि की वह पद्धति है, जिसमें पर्यावरण को स्वच्छ प्राकृतिक संतुलन को कायम रखते हुए भूमि, जल एवं वायु को प्रदूषित किये बिना दीर्घकालीन व स्थिर उत्पादन प्राप्त किया जाता है। इस पद्धति में रसायनों का उपयोग कम से कम व आवश्यकतानुसार किया जाता है।
दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य में, उत्तर प्रदेश को एक जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाला राज्य बनाने का राज्य सरकार का प्रयास है।
उत्तर प्रदेश में जैविक खेती बढ़ाने के लिए अपने सुझाव / विचार साझा करें।
Sunil Awasthi 3 years 9 महीने पहले
किसानों को प्रतिबंधित करना चाहिए कि जो किसान गोपालन नहीं करेगा उसे सरकारी सुविधाओं व अनुदान से वंचित कर दिया जाएगा अनुदान व सुविधाओं का लाभ लेने के लिए कम से कम 2 गोवंश पालना अनिवार्य है इससे यह लाभ मिलेगा एक तो छोटा जानवर जो इधर-उधर घूम भटकते घूमते हैं वह नहीं घूमेंगे और किसान की फसल भी बचेगी किसान गोबर डालकर ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दे सकेगा इसका लाभ सारे मानव समाज को मिलेगा क्योंकि जब ऑर्गेनिक उत्पाद किसान यूज़ करेगा यूरिया और रासायनिक पेस्टिसाइड से दूर रहेगा तो बीमार कम होगा देश की आय में वृद