You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Discussion on ‘Organic farming’

आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 30-07-2023

'ऑर्गेनिक फार्मिंग’ जैविक खेती कृषि की वह पद्धति है, जिसमें पर्यावरण ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ
'ऑर्गेनिक फार्मिंग' (जैविक खेती) को उत्तर प्रदेश में बढ़ावा देने हेतु अपने सुझाव दें और विचार व्यक्त करें

'ऑर्गेनिक फार्मिंग’ जैविक खेती कृषि की वह पद्धति है, जिसमें पर्यावरण को स्वच्छ प्राकृतिक संतुलन को कायम रखते हुए भूमि, जल एवं वायु को प्रदूषित किये बिना दीर्घकालीन व स्थिर उत्पादन प्राप्त किया जाता है। इस पद्धति में रसायनों का उपयोग कम से कम व आवश्यकतानुसार किया जाता है।

दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य में, उत्तर प्रदेश को एक जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाला राज्य बनाने का राज्य सरकार का प्रयास है।

उत्तर प्रदेश में जैविक खेती बढ़ाने के लिए अपने सुझाव / विचार साझा करें।

सभी टिप्पणियां देखें
Reset
1 परिणाम मिला

ShreshthiGupta 3 years 9 महीने पहले

Manniya Mukhyamantriji,
To increase the organic food production,
1) population must control
2)facility plus getting enough money for farmers (this will not only increase organic farming but also increase the economy or state and india)
3)programs must be driven for farmers to motivate them for oraganic farming and also for public(they get to know what is organic farming and its advantages).