You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Share your feedback and insights for eDistrict Uttar Pradesh portal

आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु चर्चा एवं आम जन के विचार जानना अतिअवाश्यक है, ताकि बुनियादी स्तर पर बदलाव लाकर प्रदेश को प्रगति पथ पर अग्रसर किया जा सके.

आपके विचारों तथा सुझावों से उत्तर प्रदेश के नागरिकों को निर्बाध सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

MyGov उत्तर प्रदेश पर आप सभी eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल (www.edistrict.up.gov.in) हेतु अपने विचार व्यक्त के लिए आमंत्रित किया है।

सभी टिप्पणियां देखें
Reset
1 परिणाम मिला

neeraj mishra_23 3 years 9 महीने पहले

महोदय, अत्यन्त खेद का विषय है कि Lucknow Alamnagar पारा Railway फाटक 8सी, पर अण्डरपास की मांग की गई 3 साल होने को है परन्तु राज्य सरकार से रेल मंत्रालय को प्रस्ताव न भेजा जा सका। फाटक से लगभग डेढ़ लाख लोग रोज आते जाते हैं जाम और अधिकतर बन्द होने से समस्या रहती है जो कि अब रेलवे लाइन के दोहरीकरण से बढ़ जायेगी। जनहित को ध्यान में रखते हुए और कई बार पत्राचार और भेंट करके समस्या बताने के बाद भी यही हाल है न पेयजल की लाइन है और न ही सीवर लाइन है, अखिर कबतक अनियोजित रहेगा। 15 साल होचुके