आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021
शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्मार्ट शहरों की सूची में ...
विवरण देखें
जानकारी छिपाएँ
शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्मार्ट शहरों की सूची में लखनऊ और वाराणसी को चयनित किया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार आप सभी को इस चर्चा में आमंत्रित करती है. आप शहर के विकास और उन्नति के समक्ष आने वाले मुद्दों और अड़चनों के विषय में अपनी राय साझा कर सकते हैं और निम्नलिखित क्षेत्र-आधारित रणनीतियों के संबंध में अभिनव, और स्मार्ट समाधानों के साथ सुझाव दें सकते है:
- रेट्रोफिटिंग (किसी मौजूदा निर्मित क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की योजना और सुधार)
- पुनर्विकास (मौजूदा अंतर्निहित क्षेत्र का प्रतिस्थापन और उन्नत बुनियादी ढांचे के साथ नए लेआउट का सह-निर्माण)
- ग्रीनफील्ड डेवलपमेंट (नए क्षेत्रों में योजना और विकास)
लखनऊ और वाराणसी नगर निगम इस प्रयास में मूल्यवान सुझावों और नागरिकों के निरंतर समर्थन की प्रतीक्षा कर रहा है।
abhishek yadav 3 years 3 महीने पहले
आज देश में कई शहर आगे की ओर तरक्की कर रहै हैं उनमें से एक लखनऊ और वाराणसी है अगर इनके विकास की बात की जाये तो वाराणसी तो पुराने समय से ही स्मार्ट है बस कमी है तो इसके जीर्णोउद्धार की अगर समय रहते इन शहरों पर ध्यान दिया जाता तो देश में इन शहरो की बात अलग होती है माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने जिस प्रकार लखनऊ और वाराणसी का विकास किया है उसे उत्तर प्रदेश के इन शहरो की काया ही बदल गई है अखिलेश भईया जिंदाबाद