Discussion on ‘Organic farming’
Start Date: 26-07-2021
End Date: 30-07-2023
Organic farming is a system of agricultural practices that seeks to work in harmony with nature rather than against it. ...
Hide details

Anuj Kumar Yadav 3 years 6 months ago
उत्तर प्रदेश सरकार को जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए धरातल पर अपनी योजनाएं लागू करनी चाहिए ।इसके लिए धरातल स्तर पर नए पदों का गठन करना चाहिए रिसर्च पर अधिक से अधिक ध्यान देना चाहिए। जनता एम किसान में जैविक खेती के प्रति जागरूकता अभियान के प्रचार-प्रसार पर अधिक से अधिक जोर देना चाहिए
Mukesh Kumar 3 years 6 months ago
सरकार को research and devlopment पर और अधिक कार्य करना चाहिये। तथा research में किसान भाइयों को शामिल करना चाहिए साथ ही साथ awareness program भी चलाते रहना चाहिए। पंचायत स्तर पर officers appoint कर देने चाहिये जो किसानों से contact बनाये रखे।
Abhishek kumar yadav 3 years 6 months ago
include organic seeds and aggressively promote it
Vikas Aryan 3 years 6 months ago
शुरू में किसानो को ऑर्गेनिक खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कोई सब्सिडी योजना लाई जाये प्रत्येक ग्राम में कुछ किसान इसके लिए छांटे जाएं उसके साथ ही अधिकारी और विशेषज्ञ उनको समझाये और सहयोग करें सबसे पहले किसान की उस फ़सल के तैयार होने के बाद सही दाम पर बिकने की गारंटी हो
Vivekkumaryadav 3 years 6 months ago
इसके सरकार को सोसायट की तर्ज पर ऑर्गेनिक सेंटर की स्थापना करनी चाहिए और कुछ सालों के लिए सब्सिडी पर उपलब्ध कराना चाहिए जिससे लोग करीब आ सके
roshan kandpal 3 years 6 months ago
इसके लिए सरकार को विषेश विभाग का गठन करना चाहिए
Mukesh Kumar 3 years 6 months ago
प्रत्येक ग्राम पंचायत level पर एक organic officer appoint हो जो लोगों को ये समझाये कि organic farming के क्या क्या फ़ायदे और खेती में chemical use करने के क्या क्या side effects हैं। इस तरह लोग organic farming की तरफ़ बढ़ सकते हैं।
Suraj SURAJ 3 years 6 months ago
सरकार को सस्ते दामों पर अच्छे गुणवत्ता वाले जैविक खाद उपलब्ध कराना चाहिए ताकि लोग रसायनों के प्रयोग से बचें
ANILKUMAR 3 years 6 months ago
किसान भाइयों को जैविक खेती के बारे में जागरूक करने के लिए सरकार व्दारा सरकार के माध्यम से हर ग्रामीण क्षेत्रों में एक एक सलाहकार नियुक्त करना चाहिए जो लोगों को जैविक खेती के लाभ के बारे में बताएं। जिससे लोगों में जागरूकता आएगी और लोग जैविक खेती की ओर मुड़ेंगे जिससे पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
Ranveer Singh 3 years 6 months ago
ज्यादातर किसान अपने खेतों में अच्छी उपज लेना चाहते हैं उनको बस यह पता है कि रसायनों का प्रयोग करने से खेतों में अच्छी उपज होती है जब तक उनको जैविक खेती के बारे में नहीं बताया जाएगा तब तक वह उस चीज को नहीं समझ पाएंगे सरकार को यह किसानों से समझना होगा।