You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Discussion on ‘Organic farming’

Start Date: 26-07-2021
End Date: 30-07-2023

Organic farming is a system of agricultural practices that seeks to work in harmony with nature rather than against it. ...

See details Hide details
'ऑर्गेनिक फार्मिंग' (जैविक खेती) को उत्तर प्रदेश में बढ़ावा देने हेतु अपने सुझाव दें और विचार व्यक्त करें

Organic farming is a system of agricultural practices that seeks to work in harmony with nature rather than against it.
In the long-term perspective, it is the endeavor of the State Government to make Uttar Pradesh, a State which promotes organic and natural farming.

Share your suggestions/ideas to increase organic farming in Uttar Pradesh.

All Comments
Reset
76 Record(s) Found

Sunil Yadav 3 years 9 months ago

जैविक खेती के बढ़ावा से पहले लोगो को पशुपालन हेतु भी प्रेरित करना उचित है , जिससे खेत में गोबर की खाद की मात्रा मिल सके जिसको तैयार करने के लिए लोगो को सरकारी सुविधा का सामान रूप से लागू किया जाए जिसमे सरकार खाद गड्ढे तथा पशु शेड उपलब्ध करा रही थी,
किसानों को थोड़ी सुविधा देने के बाद वह सरकार को साल 2 बार उचित लाभ देते है

Ebha Singh 3 years 9 months ago

Chemical-based agriculture faces sustainability issues and causes damage to people and the planet’s health. Promotion of organic and natural farming will lead to a win-win situation for people and the planet and will contribute to help achieve United Nations Sustainable Development Goals. Organic farming in India: a vision towards a healthy nation, healthy citizens. Several other studies have shown that pregnant women who ate organic foods reported reduced incidence of preeclampsia compared with

raj kumar 3 years 9 months ago

जैविक खेती को बढावा देने के लिए मनरेगा को खेती से जोड़ना होगा जिसमे किसान और मनरेगा दोनों की हिस्सेदारी इस तरह होगी की मनरेगा की मजदूरी और किसान अपने हिस्से की मजदूरी मनरेगा मजदूर को दे जिससे मजदूर को कम से कम 450 रूपये प्रतिदिन की मजदूरी मिल जाये इससे किसान अपने खेत में रसायन का उपयोग बंद कर देगा क्योंकि उसे सस्ते में मजदूर उपलब्ध हो जायेगा

ishwar chand 3 years 9 months ago

ऑर्गेनिक फार्मिंग' (जैविक खेती) को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य दोनों से जोड़कर किसानों को खेतों पर रहने के लिए प्रेरित करने के लिए कोई नई योजना बनानी होगी किसान 24/7 सुरक्षित और सुविधाओं से युक्त अपने खेतो पर घर बनाकर रहें तो ऑर्गेनिक फार्मिंग' (जैविक खेती) के साथ स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को भी बढ़ावा मिलेगा आप इसका उदाहरण कामयाब किसानों के इतिहास में देख सकते हैं अधिकतर कामयाब किसान 24 घंटे सातों दिन अपने खेतों पर निवास करते हैं।

  •