You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

Share your idea and suggestion to strengthen Solid Waste Management in Uttar Pradesh

Start Date: 26-07-2021
End Date: 31-08-2021

Solid Waste Management is all about how solid waste can be changed and used as a valuable resource i.e. ‘waste to wealth’. Due to the large number of Urban Local Bodies and ...

See details Hide details
उत्तर प्रदेश में 'सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट' को और मजबूती प्रदान करने हेतु अपने विचारों और सुझावों को साझा करें

Solid Waste Management is all about how solid waste can be changed and used as a valuable resource i.e. ‘waste to wealth’. Due to the large number of Urban Local Bodies and population waste generation is high. This waste can be converted into wealth in the form of compost and energy. The state also has a good number of STPs, so sludge can also be utilized easily.

Apart from this, the citizens have a very important role to play in solid waste management as well.
Share your idea and suggestion on how to strengthen ‘Solid Waste Management’ in Uttar Pradesh.

All Comments
Reset
125 Record(s) Found

Ankursaini 3 years 3 months ago

हम अपने कस्बे वेस्ट मनेजमेंट के तहत एक रोजगार विचार को पूर्ण रूप देना चाहता हू जिसके लिए हमें सहयता और समर्थन की जरुरत है वेस्ट मनेजमेंट से रोजगार उत्पन्न करना ही इस समस्या का हल है

Ankursaini 3 years 3 months ago

युवाओं को वेस्ट मनेजमेंट से रोजगार मिलने का अवसर देश व प्रदेश को समृद्ध बनाएगा जिसके लिए उन युवाओं का चयन हो जो समाज कल्याण के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ा सके जिनमे योजनाओ के साथ कुछ नया करने का दम है ऐसे युवाओं को अवसर और सपोर्ट देने से समस्याओ का समाधान मुंकिन है जिसके लिए सभी जिलों और गाँवो कसबो मे सभी नागरिकों को एक कम्पटीसन मे आमंत्रित करना चाहिए और सभी छोटे रेडी वाले से ले कर छोटे दुकनदारों कारोबारियों से भी जागरूकता और विचार आमंत्रित करने के प्रोग्रम चलाने चाहिए

Ankursaini 3 years 3 months ago

ठोस रणनीति से हम गंदे पानी कचरे सब्जी मंडी से निकले कचरे को आमदनी रूप मे लाने से समस्या का समाधान हो सकता है जैसे गंदे पानी को अवसिस्ट पदार्थ अलग कर रिसायकल होने से उसको सिचाई और जल संचयन मे ला कर सब्जी मंडी के कचरे को गौशाला मे छठाई कर पशु और बदक पालन मे उपयोग कर और उन जीवो से उत्पन्न मल और अंडे से आमदनी कमा कर तालाबों मे गंदे पानी को साफ कर मछली पालन मे ला कर और उनसे आमदनी कमा कर हम नगर निगम नगर पंचायत को सभी समस्या से दूर कर सकते है और उनकी आय भी बढ़ा सकते है

Kirtisingh 3 years 3 months ago

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए भारत सरकार के साथ-साथ भारतीय होने के नाते प्रत्येक व्यक्ति को इसके प्रति जागरूक होना चाहिए तथा सभी को अपने स्तर पर इसके निपटान हेतु कार्य करना चाहिए तथा गवर्नमेंट को गांव ,गली ,मोहल्ले आदि में कचरे के निपटान हेतु उचित व्यवस्था करनी चाहिए और अच्छा प्रदर्शन करने वाले गाँव व मोहल्ले को प्रोत्साहन हेतु कुछ विशेष सुविधाएँ पुरस्कार स्वरूप देनी चाहिए जिससे कि लोगों के प्रति उत्साह बड़े .

Mrityunjaipandey 3 years 3 months ago

प्रत्येक व्यक्ति अपने घर को स्वक्श रख कर गली मुहल्ले सड़क आदि पर गंदगी करता है कारण यह है कि वह पूर्ण रूप से स्वार्थी है यदि किसी प्रकार का कोई प्रलोभन दिया जाय तो उसकी दिनचर्या सुधारी जा सकती है ,

यह घोषणा होनी चाहिए कि जो व्यक्ति घर के निकलने वाले वेस्ट को अपने ही डस्टबिन में एकत्रित करके सफाई कर्मी को सौंपे , उसे बिजली बिल , में कुछ प्रतिशत राहत मिलेगी अथवा उसे अवेयर citizen ka smman prapt hoga news paper me photo निकलेगी आदि आदि दूसरा समाधान वे जो जागरूक हैं वे अपने बच्चों को जागरूक करें

ANILKUMAR 3 years 3 months ago

सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के अन्तर्गत सरकार लोगों को जागरुक करें।कि कैसे बचें हुए अपशिष्ट का हम कैसे प्रयोग में ला सकते हैं।इन अपशिष्ट पदार्थों को एकजुट करने के लिए एक सेंटर की स्थापना की जाऐ जिसमें लोगों से अपशिष्ट पदार्थों को जमा कर उनका प्रयोग कैसे करें।ये बताया जाऐ

Mirtunjay Kumar 3 years 3 months ago

Gramin Kshetra mein abhi bhi log itna jagruk nahin hue hain swachh Bharat swachh jal ke bare mein logon Ko jagruk karne ki bahut jarurat hai main Apne gaon mein Kai bar charcha ki logon Ko pataya swachh Bharat swachh jal ki jal ko barbadi karne se roka ja sake

Mirtunjay Kumar 3 years 3 months ago

Control garbage by leaving the habit of use and throw. Should never throw food in a polythene bag as stray animals are consuming it whole. This also adds to the tendency of increase in Stray animals leading to their untold suffering s

Mirtunjay Kumar 3 years 3 months ago

Solid waste आप सभी को हर गांवों और शहरों देखने को मिलेगा जैसे
Agriculture waste
Domestic waste
Municipal waste
Industrial waste
भारत सरकार ऐसा कोई Management लाना चाहिये जिसे solid waste को recycling करके उपयोग लाया जा सकें जैसे hydra power, Fertiliser and other things हर जगह recycling plants लगाएं जाए जिसे लोगों को रोजगार भी मिलेगा और solid waste recycle करने से pollution भी control हो जाएगा