You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

लखनऊ/वाराणसी स्मार्ट सिटी पर चर्चा

आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021

शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्मार्ट शहरों की सूची में ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्मार्ट शहरों की सूची में लखनऊ और वाराणसी को चयनित किया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार आप सभी को इस चर्चा में आमंत्रित करती है. आप शहर के विकास और उन्नति के समक्ष आने वाले मुद्दों और अड़चनों के विषय में अपनी राय साझा कर सकते हैं और निम्नलिखित क्षेत्र-आधारित रणनीतियों के संबंध में अभिनव, और स्मार्ट समाधानों के साथ सुझाव दें सकते है:

- रेट्रोफिटिंग (किसी मौजूदा निर्मित क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की योजना और सुधार)
- पुनर्विकास (मौजूदा अंतर्निहित क्षेत्र का प्रतिस्थापन और उन्नत बुनियादी ढांचे के साथ नए लेआउट का सह-निर्माण)
- ग्रीनफील्ड डेवलपमेंट (नए क्षेत्रों में योजना और विकास)

लखनऊ और वाराणसी नगर निगम इस प्रयास में मूल्यवान सुझावों और नागरिकों के निरंतर समर्थन की प्रतीक्षा कर रहा है।

सभी टिप्पणियां देखें
Reset
72 परिणाम मिला

DrPankajShukla 3 years 3 महीने पहले

Smart city banana aaj ki jrurat h..education infrastructure sab kuchh smart trike se bnaya jay aur unka uoyog smart trike se kiya jay..health sector ko sabse jada smart bnane ki jrurat h..taki hm new disease ke bare me new invention kr ske aur proper ilaz kr sake

ANILKUMAR 3 years 3 महीने पहले

आज आधुनिकता के युग में स्मार्ट सिटी बनाना आवश्यक है। लेकिन हमें। ये भी ध्यान रखना इस।कि जो प्राचीन विरासते है। उन्हें नुकसान न पहुंचे।और उन विरासतों को उसी माडल में ही विकास किया जाऐ।तभी स्मार्ट होगा उत्तर प्रदेश

Ranveer Singh 3 years 3 महीने पहले

सबसे पहले यह देखना होगा कि हमारी पुरानी विरासतों को कोई नुकसान ना हो उनको संरक्षण प्रदान किया जाए एवं हमारी काशी नई स्मार्ट सिटी के साथ-साथ अपने विरासतों को के नाम से जानी जाए।

Sumit Kumar 3 years 3 महीने पहले

हिमालय को टाइल्स ओर झालरों से नही सजाया जा सकता उसी तरह काशी की गलियों को तोड़ कर उसे नही सवारा जा सकता । आठ श्रीमान से निवेदन है कि मुलभुल समस्यायों का समाधान खोजे काशी के बाहरी क्षेत्रो का विकास करे पर पुरानी काशी को दक्षिण भारत बनाने की कोशिश न करे । वह की गलियों से नही नालियों को साफ करने से काशी का विकास होगा । बाकी काशी वालो का जीने का अंदाज़ भी काशी की शान ही है । धन्यवाद

SantoshMishra 3 years 3 महीने पहले

हम चाहते हैं कि काशी को उसके उसी रूप में ही सजाया जाय ताकि हम अपने आने वाली पीढ़ियों को दिखा सकें कि काशी को मोक्ष की नगरी क्यों कहा जाता है ।

harishchandra nayak 3 years 3 महीने पहले

सरकारी आवास और योजनायों में अधिकारियों द्वारा रिश्वत सबसे बड़ा मुद्दा है सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए और जन प्रतिनिधि भी शामिल होते है इसमे