आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021
शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्मार्ट शहरों की सूची में ...
विवरण देखें
जानकारी छिपाएँ
शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्मार्ट शहरों की सूची में लखनऊ और वाराणसी को चयनित किया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार आप सभी को इस चर्चा में आमंत्रित करती है. आप शहर के विकास और उन्नति के समक्ष आने वाले मुद्दों और अड़चनों के विषय में अपनी राय साझा कर सकते हैं और निम्नलिखित क्षेत्र-आधारित रणनीतियों के संबंध में अभिनव, और स्मार्ट समाधानों के साथ सुझाव दें सकते है:
- रेट्रोफिटिंग (किसी मौजूदा निर्मित क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की योजना और सुधार)
- पुनर्विकास (मौजूदा अंतर्निहित क्षेत्र का प्रतिस्थापन और उन्नत बुनियादी ढांचे के साथ नए लेआउट का सह-निर्माण)
- ग्रीनफील्ड डेवलपमेंट (नए क्षेत्रों में योजना और विकास)
लखनऊ और वाराणसी नगर निगम इस प्रयास में मूल्यवान सुझावों और नागरिकों के निरंतर समर्थन की प्रतीक्षा कर रहा है।
Rama Nand Pathak 4 years 1 month पहले
सरकार का वर्क बेमिसाल है कोरोना आपदा में जिस तेजी से सरकार द्वारा कार्य किया गया वो इतिहास है महीनों राशन फ्री वैक्सीन करोड़ो को फ्री आक्सीजन प्लांट हर शहर में बहुत बड़ी बात
abhishek yadav 4 years 1 month पहले
अखिलेश भईया जिंदाबाद
abhishek yadav 4 years 1 month पहले
आज देश में कई शहर आगे की ओर तरक्की कर रहै हैं उनमें से एक लखनऊ और वाराणसी है अगर इनके विकास की बात की जाये तो वाराणसी तो पुराने समय से ही स्मार्ट है बस कमी है तो इसके जीर्णोउद्धार की अगर समय रहते इन शहरों पर ध्यान दिया जाता तो देश में इन शहरो की बात अलग होती है माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने जिस प्रकार लखनऊ और वाराणसी का विकास किया है उसे उत्तर प्रदेश के इन शहरो की काया ही बदल गई है अखिलेश भईया जिंदाबाद
Mukesh Kumar 4 years 1 month पहले
किसी city को samart बनाने के लिए निम्न बाते ध्यान रखनी चाहिए।
1- drainage system
2-all facility at one click
3- transportation
4-eclectricity
5- security
Ayush Kumar Rai 4 years 1 month पहले
There should be proper concentration on sports also In many schools they do not concentrate on sports and that's why India's performance in Olympics or other sports is not as other countries like USA, China,etc.I am giving this suggestion that there should be a policy like There should be proper concentration on sports by the schools and government should also inspire youths to prepare for games like Olympics,etc.If government does that India would be No 1 in sports
Shailendra Kumar Yadav 4 years 1 month पहले
-Waste material management program और बड़े स्केल पर चलाने चाहिए।
2-Drainage system सही से लागू हो ये सुनिश्चित होना चाहिए
3-illegal colonies पर विशेष focus होना चाहिए जिससे अवैध colony न बन सके।
https://www.uppoliceresults.co.in/uplmis-login/
Jatin kumar saini 4 years 1 month पहले
Agar Hume ek better smart city banana h to sabse phase Hume (Bidi, Tobacco, Cigarette) ko fully banned karna padega kyuki ye sabse jyada ganda karte h chahe bo Road ho bus ho train ho gali, River ho ho ghar ho ya bahar. Only inke ban hone se hi 50% problem solve ho jayegi smart city Ki. Kyuki ye sabse jyada gandgi karte h or har jagah. Iske sath Jo thodi thodi dur par Jo kuda collect Karne ka jagah Jo Jameen par banante h usko Hume ground se uper collect ho aisa system banaya JAYE. Typinglimit
Brajendra Shukla 4 years 1 month पहले
Dear Sir,
Camera should be installed by Nagar Nigam at least in LDA colony, so people can live securily at their home
Brajendra Shukla 4 years 1 month पहले
Dogs ko khi bhi potty krwane ko band krne k liye kanoon hona chahiye.Dogs k Malik pr jurmana lgna chahiye
Mukesh Kumar 4 years 1 month पहले
Lucknow city
Clean city
Best city