आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021
शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्मार्ट शहरों की सूची में ...
विवरण देखें
जानकारी छिपाएँ
शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्मार्ट शहरों की सूची में लखनऊ और वाराणसी को चयनित किया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार आप सभी को इस चर्चा में आमंत्रित करती है. आप शहर के विकास और उन्नति के समक्ष आने वाले मुद्दों और अड़चनों के विषय में अपनी राय साझा कर सकते हैं और निम्नलिखित क्षेत्र-आधारित रणनीतियों के संबंध में अभिनव, और स्मार्ट समाधानों के साथ सुझाव दें सकते है:
- रेट्रोफिटिंग (किसी मौजूदा निर्मित क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की योजना और सुधार)
- पुनर्विकास (मौजूदा अंतर्निहित क्षेत्र का प्रतिस्थापन और उन्नत बुनियादी ढांचे के साथ नए लेआउट का सह-निर्माण)
- ग्रीनफील्ड डेवलपमेंट (नए क्षेत्रों में योजना और विकास)
लखनऊ और वाराणसी नगर निगम इस प्रयास में मूल्यवान सुझावों और नागरिकों के निरंतर समर्थन की प्रतीक्षा कर रहा है।
anil kumar gupta 3 years 11 महीने पहले
महोदय यह जो चित्र है यह वाराणसी के रामनगर नगर पालिका का है। पिछले 4 सालों से मैं यहां रह रहा हूं। और इन 4 सालों में कम से कम 50 सौ बार मैंने इस नगरपालिका में और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। परंतु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई कहने को तो यह प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है स्मार्ट सिटी है इस नगरपालिका में लोग सड़कों पर शौच करते हैं। नाली और सीवर नहीं है। सड़कों पर इसी तरह 12 महीने नालियाँ बहती हैं। यह नगरपालिका भ्रष्टाचार का गढ़ है और यहां भ्रष्टाचार का नंगा नाच है। कोई सुनवाई नहीं है.
Ayush Kumar Rai 3 years 11 महीने पहले
Vinayakumar Balakrishnan, a Geologist innovated edible cutlery from bran.
Uttar Pradesh government can use Vinayakumar cutlery and they can make uttar pradesh free from plastic spoon,plates,etc..
Ayush Kumar Rai 3 years 11 महीने पहले
I request that uttar Pradesh government that all villages in Uttar Pradesh should get clean water by taps .In many of the villages water is not available and where it's available its not clean.
Ayush Kumar Rai 3 years 11 महीने पहले
I request the Uttar Pradesh government that there should be coaches and sports infrastructure in villages and cities.So,the youths can learn the game and practice it.So,the performance of Uttar Pradesh and India will improve in Olympics and other games and who win the games they should get cash reward for coach and the players and uttar pradesh government should inspire youths to go to Olympic...
Thank you
jeetu lodhi 3 years 11 महीने पहले
आपके सांसद और विधायक 5 साल में एक बार आते हैं ऐसा क्यों पूछता है भारत
jeetu lodhi 3 years 11 महीने पहले
आप बस एक टोलफ्री नंबर जारी कीजिये और जनता से शिकायत मांगे की उनके क्या काम पूरे नहीं हो रहे आपको मालूम पद जायेगा की सरकार ने क्या किया है
jeetu lodhi 3 years 11 महीने पहले
उत्तर प्रदेश या पूरे देश की एक समस्या ये भी है की कोई भी कहीं भी कॉलोनी बना देता है और वह सरकार की नज़रों मैं अवैध रहती है परन्तु कोई कार्यवाही नहीं होती सब अपनी मनमर्जी से उपजाऊ जमीन पर भी कॉलोनी बना दे रहे हैं बिना किसी कोई प्लानिंग के जिससे धरती और पर्यावरणत के बीच संतुलन बना मुश्किल होता जा रहा है आप मेरठ जैसे सहर कोई देखते तो ऊपर से कंक्रीट का जंगल नज़र आता है
Karan Singh 3 years 11 महीने पहले
मेरी सरकार के माध्यम से हम कहना चाहते है कि स्मार्ट सिटी के साथ साथ रोजगार के बारे मे सरकार ने क्या सोचा है युवा बेरोजगारी का सामना कर रहा है महोदय युवा कब स्मार्ट बनेगा युवाओ को कब रोजगार मिलेगा !
Manish kumar 3 years 11 महीने पहले
भरे पेट को भोजन कराना, भूखे को दुत्कार.पुराने लखनऊ के साथ भी यही हो रहा है. इस क्षेत्र के विकास की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता. बिना इस क्षेत्र के नवनिर्माण के स्मार्ट सिटी की सारी कल्पना ऐसी ही है जैसे किसी वेंटीलेटर पर चल रहे मरीज को रंगरोगन करके हीरो दिखाने की चेष्टा करना.एक तो पुराने समय से यह क्षेत्र अव्यवस्थित तरीके से बने हैं दूसरे कोई बड़ा नेता या अधिकारी वहाँ आता जाता नहीं.अगर कभी कोई निरीक्षण हुआ भी तो बाहर बाहर ही हो गया भीतरी गहराई यानि मुहल्लों, गलियों में नहीं होते.
Prakash Gupta 3 years 11 महीने पहले
Smart lovable and honourably living with pride and safety in Awadh culture