You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल हेतु अपने विचार साझा करें

आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु चर्चा एवं आम जन के विचार जानना अतिअवाश्यक है, ताकि बुनियादी स्तर पर बदलाव लाकर प्रदेश को प्रगति पथ पर अग्रसर किया जा सके.

आपके विचारों तथा सुझावों से उत्तर प्रदेश के नागरिकों को निर्बाध सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

MyGov उत्तर प्रदेश पर आप सभी eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल (www.edistrict.up.gov.in) हेतु अपने विचार व्यक्त के लिए आमंत्रित किया है।

सभी टिप्पणियां देखें
Reset
420 परिणाम मिला

DHARMVEER SINGH 3 years 9 महीने पहले

आदरणीय मुख्य मंत्री जी,
ई डिस्ट्रिक्ट में में निम्नलिखित सेवाओं को जोड़ा जाना चाहिए –
1. जाति प्रमाण पत्र
2. जन्म प्रमाण पत्र
3. मृत्य प्रमाण पत्र
4. आय प्रमाण पत्र
5. ड्राइवेविंग लाइसेंस
6. निवास प्रमाण पत्र
7. चरित्र प्रमाण पत्र
8. राशन कार्ड
9. किसान सम्मान निधि
10. रिन्यूअल ऑफ आर्म्स लाइसेंस
11. मुख्य मंत्री द्वारा संचालित योजनाएं

Pankaj Namdev 3 years 9 महीने पहले

नमस्कार माननीय मुख्यमंत्री जी,
मेरा एक सुझाव और विनम्र निवेदन है की राशन कार्ड की वेबसाइट पर ग्राहक को स्वंय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और नाम जोड़ने या हटाने की सुविधा मिलनी चाहिए जोकि बाकि राज्यों में उपलब्ध लेकिन उत्तर प्रदेश में नहीं है | जन सेवा केंद्र पर नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए 150 रूपये पड़ते हैं कम से कम काफी सेंटर वाले तो इससे भी ज्यादा ले लेते हैं| नाम जोड़ने या हटवाने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं और उसमे भी काम होने बहुत कम संभावना रहती है।

Akshay kumar 3 years 9 महीने पहले

उत्तर प्रदेश सरकार को अब उन लोगों के बारे में भी सोचना चाहिए जो छोटे कारोबारी सप्ताहिक बाजार लगाकर अपना घर परिवार चलाते हैं छोटी दुकानें वह फड़ लगाकर अपना परिवार पालते हैं सप्ताहिक बाजारों पर नियम अनुसार पाबंदी हटा देनी चाहिए और उनको लगाने का आदेश देना चाहिए जिससे छोटे कारोबारी अपना रोजगार शुरू कर सकें क्योंकि सभी रोजगार शुरू हो चुके हैं परंतु शनिवार और रविवार के लॉक डाउन के कारण और सप्ताहिक बाजारों पर पाबंदी के कारण इन लोगों का व्यवसाय बंद पड़ा है