You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल हेतु अपने विचार साझा करें

आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु चर्चा एवं आम जन के विचार जानना अतिअवाश्यक है, ताकि बुनियादी स्तर पर बदलाव लाकर प्रदेश को प्रगति पथ पर अग्रसर किया जा सके.

आपके विचारों तथा सुझावों से उत्तर प्रदेश के नागरिकों को निर्बाध सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

MyGov उत्तर प्रदेश पर आप सभी eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल (www.edistrict.up.gov.in) हेतु अपने विचार व्यक्त के लिए आमंत्रित किया है।

सभी टिप्पणियां देखें
Reset
420 परिणाम मिला

akohara 4 years 1 week पहले

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी
से निवेदन है की जो यूपी की लगभग 58189 ग्राम पंचयतो में पंचायत सहायक व / अकाउंटंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर (Up Gram Panchayat Computer Operator Bharti) में हम csc vle जो पहले से ग्राम पंचायत मे सभी सरकारी योजनाओं जैसे covid19 टीका कारण रजिस्ट्रेशन, pmgdisha, आयुष्मान कार्ड,बिजली बिल, बैंकिंग सर्विसेस आदि को घर घर पहुचाने का कार्य कर रहे हैं । आपसे निवेदन है की इस भर्ती मे सक्रिय सीएससी vle को चयन कर हम लोगो के साथ न्याय किया जाए। महान क्रपा होगी।

ShailendraKumarTripathi 4 years 1 week पहले

महोदय,
69000शिक्षिक भर्ती के क्रम में हम जैसे तमाम छात्र सुपर टेट परीक्षा में 105 से 120 अंक लाने के बाद भी चयन से बाहर हैं अतः सुप्रीमकोर्ट के अनुसार 1.37लाख पद पूर्णतया भरने हेतु पिछली भर्ती के खाली 22हजार पदों पर हम सबको नियुक्ति प्रदान करें| महाराज जी योग्य है तो योग्यता पहचाने.......प्लीज हमारी मदद करे.... सीटे भी खाली है, योग्य अभ्यर्थी भी है,बस आप से रोजगार की आशा......

shrish_3 4 years 1 week पहले

69000 भर्ती में 3rd लिस्ट (6696 लिस्ट ) के बाद भी अभी 1000+ पद रिक्त है मुख्यमंत्री से निवेदन है कि 1000+ पर 4rth सूची जारी करें ।
शिक्षा मंत्री ने भी बोला था कि 69000 भर्ती के 1-1 पद भरे जाएंगे कृपया अपने वादा पूरा करे सरकार।

Manishsharma 4 years 1 week पहले

महोदय,
69000शिक्षिक भर्ती के क्रम में हम जैसे तमाम छात्र सुपर टेट परीक्षा में 105 से 120 अंक लाने के बाद भी चयन से बाहर हैं अतः सुप्रीमकोर्ट के अनुसार 1.37लाख पद पूर्णतया भरने हेतु पिछली भर्ती के खाली 22हजार पदों पर हम सबको नियुक्ति प्रदान करें| महाराज जी योग्य है तो योग्यता पहचाने.......प्लीज हमारी मदद करे.... सीटे भी खाली है, योग्य अभ्यर्थी भी है,बस आप से रोजगार की आशा......

Manishsharma 4 years 1 week पहले

महोदय,
69000शिक्षिक भर्ती के क्रम में हम जैसे तमाम छात्र सुपर टेट परीक्षा में 105 से 120 अंक लाने के बाद भी चयन से बाहर हैं अतः सुप्रीमकोर्ट के अनुसार 1.37लाख पद पूर्णतया भरने हेतु पिछली भर्ती के खाली 22हजार पदों पर हम सबको नियुक्ति प्रदान करें| महाराज जी योग्य है तो योग्यता पहचाने.......प्लीज हमारी मदद करे.... सीटे भी खाली है, योग्य अभ्यर्थी भी है,बस आप से रोजगार की आशा.....

Praveen 4 years 1 week पहले

सवर्ण वर्ग हेतु लाये गये 10 प्रतिशत आरक्षण के लिए निर्गत किये जाने वाले फार्म को भी ऑन लाइन माध्यम से इश्यू करने के लिए e-district website पर व्यवस्था की जानी चाहिए। तहसील स्तर पर अधिकारियों की उदासीनता के कारण इसका लाभ पूर्ण रूप से जनसामान्य को प्राप्त नहीं हो पा रहा है। निवेदन है कि कृपया इस पर विचार अवश्य करें।

Praveen 4 years 1 week पहले

सवर्ण वर्ग हेतु लाये गये 10 प्रतिशत आरक्षण के लिए निर्गत किये जाने वाले फार्म को भी ऑन लाइन माध्यम से इश्यू करने के लिए e-district website पर व्यवस्था की जानी चाहिए। तहसील स्तर पर अधिकारियों की उदासीनता के कारण इसका लाभ पूर्ण रूप से जनसामान्य को प्राप्त नहीं हो पा रहा है।

Amitkumarpandey 4 years 1 week पहले

महोदय,
69000शिक्षिक भर्ती के क्रम में हम जैसे तमाम छात्र सुपर टेट परीक्षा में 105 से 120 अंक लाने के बाद भी चयन से बाहर हैं अतः सुप्रीमकोर्ट के अनुसार 1.37लाख पद पूर्णतया भरने हेतु पिछली भर्ती के खाली 22हजार पदों पर हम सबको नियुक्ति प्रदान करें