You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल हेतु अपने विचार साझा करें

आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु चर्चा एवं आम जन के विचार जानना अतिअवाश्यक है, ताकि बुनियादी स्तर पर बदलाव लाकर प्रदेश को प्रगति पथ पर अग्रसर किया जा सके.

आपके विचारों तथा सुझावों से उत्तर प्रदेश के नागरिकों को निर्बाध सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

MyGov उत्तर प्रदेश पर आप सभी eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल (www.edistrict.up.gov.in) हेतु अपने विचार व्यक्त के लिए आमंत्रित किया है।

सभी टिप्पणियां देखें
Reset
420 परिणाम मिला

SHUBHAM PANDEY 4 years 1 week पहले

e-district उत्तर प्रदेश की सेवाएं आम नागरिकों को सुलब्धता से उपलब्ध कराने हेतु जन सेवा केंद्र के माध्यम से दी जा रही समस्त सेवाएं e-district की साइट पर citizen login के माध्यम से भी उपलब्ध करायी जाएं इससे भ्रष्टाचार पर भी काफी हद तक लगाम लगेगी।

shrish_3 4 years 1 week पहले

69000 भर्ती में 3rd लिस्ट 6696 लिस्ट के बाद भी अभी 1000+ पद रिक्त है मुख्यमंत्री से निवेदन है कि 1000+ पर 4rth सूची जारी करें ।

Amitkumarpandey 4 years 1 week पहले

माननीय मुख्यमंत्री जी
महोदय,
69000शिक्षिक भर्ती के क्रम में हम जैसे तमाम छात्र सुपर टेट परीक्षा में 105 से 120 अंक लाने के बाद भी चयन से बाहर हैं अतः सुप्रीमकोर्ट के अनुसार 1.37लाख पद पूर्णतया भरने हेतु पिछली भर्ती के खाली 22हजार पदों पर हम सबको नियुक्ति प्रदान करें

Amitkumarpandey 4 years 1 week पहले

महोदय,
69000शिक्षिक भर्ती के क्रम में हम जैसे तमाम छात्र सुपर टेट परीक्षा में 105 से 120 अंक लाने के बाद भी चयन से बाहर हैं अतः सुप्रीमकोर्ट के अनुसार 1.37लाख पद पूर्णतया भरने हेतु पिछली भर्ती के खाली 22हजार पदों पर हम सबको नियुक्ति प्रदान करें

GS RAWAT 4 years 1 week पहले

महोदय
परदेश मै बिजली विभाग को प्राइवेट हाथो दिया जाना आवश्यक है।बिना सौदेबाजी के उपभोक्ता का कोई कार्य नहीं होता है।अधिकारी सबस्टेशन मै रोस्टर के अनुसार नही बैठते ।इनके लिए सबस्टेशन मै सप्ताह मै बैठने का रोस्टर आवश्यक है।विद्युत लाइन स्पेसिफिकेशन फोर लाइन एंड इरेक्शन मै दिए निर्देश का पालन नहीं किया जाता है नही विद्युत रूल

Neeraj Gautam_4 4 years 1 week पहले

श्री मान जी e district app को सरल बनाया जाये। और सभी विभागों के कार्यालयों को एकीकृत किया जाये जिससे हमें किसी कार्य की लिए इधर उधर ना भटकना पड़े।

MAYANK MISHRA 4 years 1 week पहले

शाशन को जल संरक्षण के विषय में कडे कदम व वरीयता लेनी होगी, अभी भी गाँव मे बहुत सारे तालाब पर माफियाओं द्वारा कब्जा कर रखा है यदि इन सबकी खुदाई करवा दे तो भू -जल स्तर मे काफी सुधार होगा इसके लिए तहसील स्तर पर सक्षम आधिकारीयों द्वारा कैंप व हर तहसील दिवस पे इनका निस्तारन अति शीघ्र करना चाहिए

dileep kumaregmygov dileep kumar 4 years 1 week पहले

Shriman mahoday Ji Sar main district Hardoi se hun Pravasi majdur Pichhle covid-19 se pareshan hun Pradhanmantri Aawas Yojana ke antargat Aawas ke liye Mang ki thi Aur ration card ke liye lekin Meri Aaj Tak koi bhi sunvaee nahin Hui main Pichhle Kai varshon se pareshan hun kripya Meri madad Karen jald se jald aapki bahut Meherbani Hogi dhanyvad

kuldeep kumar shrivastav 4 years 1 week पहले

यदि संभव हो तो प्रदेश के हर बाजार मेॆ एक भाजपा कार्यालय खुलावाायें जिससे जनता अपनी हर शिकायत कह सके। इससे जनता के दिल मे भाजपा के प्रति प्यार का उदय होगा। बस सुनवाई निष्पक्ष होनी चाहिये।

Ujalapatel 4 years 1 week पहले

यह मेरे बिल का रसीद है जिसमें यूनिट का तो पैसा लिए ही है और इसमें जो पहले मीटर लगने से पूर्व जो भी फिक्स बिल आता था 500 रुपए प्रति महीने फिक्स वाला रेट वह भी जुड़ कर आया है अब मैं यूनिट के हिसाब से पैसा दूं या फिर फिक्स वाले के हिसाब से पैसा दूं किसी एक का लेना चाहिए बिल पर मुझसे दोनों का बिल मांगा जा रहा है फिक्स वाला जो पहले आता था और जो यूनिट से आया है वह भी इसके लिए मैं ऑफिस में कई बार गया पर मेरी सुनवाई नहीं हुई सरकारी कर्मचारी कामचोर है इसलिए प्राइवेट हो बिजली विभाग का