You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल हेतु अपने विचार साझा करें

आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु चर्चा एवं आम जन के विचार जानना अतिअवाश्यक है, ताकि बुनियादी स्तर पर बदलाव लाकर प्रदेश को प्रगति पथ पर अग्रसर किया जा सके.

आपके विचारों तथा सुझावों से उत्तर प्रदेश के नागरिकों को निर्बाध सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

MyGov उत्तर प्रदेश पर आप सभी eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल (www.edistrict.up.gov.in) हेतु अपने विचार व्यक्त के लिए आमंत्रित किया है।

सभी टिप्पणियां देखें
Reset
420 परिणाम मिला

gopal dubey 4 years 1 week पहले

महोदय में सपरिवार हिमांचल प्रदेश में रोजी रोटी के लिए रहता हूँ ,मेरे घर पर ताला लगा हुवा हे , मेरे विपक्छी अपने रिस्तेदार के सहयोग से मेरे घर के सामने 9 फुट एवंग 25 फुट लम्बी दीवाल उठा ली जिसकी शिकायत मेने १००ंम्बर तथा फोन एवंग लिखित प्रार्थना पत्र ,तथा पोर्टल के माध्यम से निम्नलिखित अधिकारीयों को सूचित किया -------
१) १२/०२/२०१८ ---SP महोदय गोंडा
२) १२/०३/१०१८---DIG महोदय देवीपाटन
३) 14/०३/२०१८--DM महोदय गोंडा
४) १९/०३/२०१८-- IG महोदय गोंडा
५) २६/०३/२०१८ - अपर मुख्य सचिव

Pankaj Rai 4 years 1 week पहले

आपको बड़े दुःख के साथ अवगत कराना चाहता हूं कि जनपद गाजीपुर के जमानियां में सुहवल पावर हाउस के कर्मचारी जो अपने आप को किसी डीएम से कम नहीं समझते हैं पहले तो किसी का फोन नहीं उठाते हैं। कहते हैं कि आप को जहां फोन करना है करिये। लखनऊ में भी कई बार बात हुई लेकिन वहां के कर्मचारी भी पीछा छुड़ाते हुए टाल देते हैं।

आपको बताते चलें कि हमारे ग्राम पंचायत तिलवा विकास खण्ड रेवतीपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश में एक 25 केवीए ट्रांसफार्मर 20अक्टूबर2020 में पास हुआ है,जो अभी तक लंम्बीत है।
मो.9415303635

Rama Nand Pathak 4 years 1 week पहले

हमारे मुख्यमंत्री का वर्क शानदार वो नेक ओर ईमानदार है 1076 पोर्टल पे अधिकारी लोगो को आपको गुमराह करते है जिससे सरकार की बदनामी होती है ध्यान देने की जरूरत

SaurabhSingh 4 years 1 week पहले

E district portal should be provided time-bound services and all types of government schemes and services cover on this portal because the government servant especially clerical grade have no sincerity about public work without corruption and make too many excuses about the paper works.

sachin kumar 4 years 1 week पहले

जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत Commisioner/DM/SDM को प्रेषित होनी चाहिए, वहाँ से निचले संबंधित अधिकारी को। फिलहाल अधिकारी बिना शिकातय निस्तारण के ही निस्तारित रिपोर्ट लगा देते है।

Vivek Dubey 4 years 1 week पहले

केवल कागजी करवाई करके कोरम पूरा किया जा रहा है, न्याय प्रणाली और राजस्व विभाग में खुली लूट मची है, चाहे कुछ भी करिये जिलाधिकारी से लेकर लेखपाल तक सब आंखे मुद्दे हुए हैं,

Devi prasad dubey 4 years 1 week पहले

पीएम किसान सम्मान निधि के लिए कई बार आईजीआरएस पर ट्विटर पर बहुत जगह किया कोई मतलब नहीं अधिकारी कोई काम फील्ड में करना है नही चाहते नौकरी बची रहे उतने काम करते है किसी से कोई मतलब नहीं

brajendra kumar shukla 4 years 1 week पहले

सन्दर्भ संख्या 92115700035176 का निस्तारण कर दिया गया है,निस्तारण आख्या जनसुनवाई पोर्टल/ऐप से देखी जा सकती है।

Sir ye message aaya hai, but complaint not resolved yet.