You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल हेतु अपने विचार साझा करें

आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु चर्चा एवं आम जन के विचार जानना अतिअवाश्यक है, ताकि बुनियादी स्तर पर बदलाव लाकर प्रदेश को प्रगति पथ पर अग्रसर किया जा सके.

आपके विचारों तथा सुझावों से उत्तर प्रदेश के नागरिकों को निर्बाध सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

MyGov उत्तर प्रदेश पर आप सभी eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल (www.edistrict.up.gov.in) हेतु अपने विचार व्यक्त के लिए आमंत्रित किया है।

सभी टिप्पणियां देखें
Reset
420 परिणाम मिला

gangeshwar tripathi 4 years 6 महीने पहले

E District पर 10 रुपए के सर्विस शुल्क को पेमेंट के समय टैक्स लगाकर 20 रुपए कर दिया जाता है कृपया इस पर विचार करें । और भू नक्शा को इस साइट से जोड़ें तथा हर गांव के लिए PDF में भू नक्शा को उपलब्ध कराएं

Shivdass 4 years 6 महीने पहले

ग्राम पंचायत स्तर पर 1 ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाना चाहिए जिससे ग्राम के सदस्यों को पंचायत के कार्यो की जानकारी मिल सके, जिसमे कार्य और वित्तीय जानकारी उपलब्ध हो. जिससे विकास के कार्यो मे पारदर्शिता आये

Suraj mourya 4 years 6 महीने पहले

एकल वेबसाइट नीति का पालन हो, csc को को मजबूती और कर्यक्षमता विस्तार की आवश्यकता है जैसे EWS सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए तहसीलो और लेखपलो का चक्कर न लगाना पड़े
और भी सरकारी और गैर सरकारी कार्यो को सुरक्षित और आसान रूप मे कीया जा सके

Ravindra Bisht 4 years 6 महीने पहले

सभी सरकारी विभागो की attendance by finger print होनी चाहिए और उनका दैनिक कार्य भी recorded होना चाहिए ताकि सरकारी कर्मचारी एक तो उपभोक्ताओं से इज्जत से पेश आए और उपभोक्ता कार्यो मे टालमटोली न कर सके ।

Suchitjaiswal 4 years 6 महीने पहले

सभी ग्राम् पन्चायत स्तर पर ऎक् feedback portal हॊना चाहियॆ जिससे सभी ग्राम वासी पन्च्चायत की सभी योजनाओक की सच्चाई तथा उसका लाभ सीधे सरकार कॊ पाता होना चाहिये

VPSINGHSITU 4 years 6 महीने पहले

महोदय ग्राम सचिवालय डाटा ेएंट्री की प्रक्रिया ऑफलाइन क्यों है ऑनलाइन करवा देते हैं तो कम से कम सबके फार्म तो पड़ जाते हैं नहीं तो फार्म एक हाथ से जमा होंगे दूसरे हाथों से कचरे के डिब्बे में चले जाएंगे जिनका चाहेंगे उसका ही चयन करेंगे, रिसीविंग तो वैसे ही यहां किसी काम की नहीं दी जाती।

VPSINGHSITU 4 years 6 महीने पहले

CSC की समस्त सेवाएं सिटीजन लॉगइन में नहीं है, अतः CSC पर उपलब्ध ऑनलाइन सुविधाओं के आवेदन करने की सभी लिंक सिटीजन लॉगइन के अंतर्गत उपलब्ध हो जाए तो और अच्छा।

ग्राम विकास विभाग व पंचायत विभाग के योजनाओं में डिस्ट्रिक्ट माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की कोई सुविधा नहीं है अतः उस पर भी ध्यान दें और आवास मनरेगा पंचायत आदि योजनाओ व कार्य योजना आवेदन की पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध कराएं, जिससे दलाल को छोड़कर आम आदमी अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करवा सकें।

alok pandey_52 4 years 6 महीने पहले

किसी भी शिकायत की जांच अन्य विभाग के अधिकारियों से कराया जाना सुनिश्चित होना चाहिए जिससे फर्जी निस्तारण न किया जा सके।

gangaram yadav 4 years 6 महीने पहले

एक गाव मे एक से अधिक जनसेवा केंद्र की स्थापना से डाटा फीडिंग मे तेजी आई है लेकिन बाबू लेखपाल के पुरानी गतिबिधियों से निस्तारण मे विलम्भ हो रहा है | आत: जैसे एक गाव मे 2 जनसेवा केंद्र सरकार ने परस्तवित कर दिये उसी तरह निस्तारण मे एक से अधिक अधिकारी कर्मचारी लगाने की आवश्यकता है जिससे लोगो सरकारी मदद शीघ्र प्राप्त हो सके