आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021
हमारे घरों, फैक्ट्रियों और शहरों से प्रतिदिन निकलने वाला कचरा आज ...
विवरण देखें
जानकारी छिपाएँ
हमारे घरों, फैक्ट्रियों और शहरों से प्रतिदिन निकलने वाला कचरा आज दुनिया की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है जिसके लिए ‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट’ अत्यंत आवश्यक है।
‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट’ का अर्थ है कि कैसे ठोस अपशिष्ट को बदलकर उसे उपयोगी वास्तु में परिवर्तित कर एक मूल्यवान संसाधन के रूप में दुबारा उपयोग किया जा सके।
शहरी स्थानीय निकायों एवं आबादी की बढ़ती संख्या के कारण कचरे का उत्पादन अत्यधिक है। इस कचरे को खाद और ऊर्जा के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है।
इसके साथ ही अपशिष्ट प्रबंधन में आपके विचार सरकार के लिए मायने रखते हैं।
उत्तर प्रदेश को 'सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट' के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में आपका योगदान भी अतिअवाश्यक है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट ’को मजबूत करने हेतु अपने विचार और सुझाव यहां साझा करें।
Mrityunjaipandey 3 years 3 महीने पहले
प्रत्येक व्यक्ति अपने घर को स्वक्श रख कर गली मुहल्ले सड़क आदि पर गंदगी करता है कारण यह है कि वह पूर्ण रूप से स्वार्थी है यदि किसी प्रकार का कोई प्रलोभन दिया जाय तो उसकी दिनचर्या सुधारी जा सकती है ,
यह घोषणा होनी चाहिए कि जो व्यक्ति घर के निकलने वाले वेस्ट को अपने ही डस्टबिन में एकत्रित करके सफाई कर्मी को सौंपे , उसे बिजली बिल , में कुछ प्रतिशत राहत मिलेगी अथवा उसे अवेयर citizen ka smman prapt hoga news paper me photo निकलेगी आदि आदि दूसरा समाधान वे जो जागरूक हैं वे अपने बच्चों को जागरूक करें