आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021
हमारे घरों, फैक्ट्रियों और शहरों से प्रतिदिन निकलने वाला कचरा आज ...
विवरण देखें
जानकारी छिपाएँ
हमारे घरों, फैक्ट्रियों और शहरों से प्रतिदिन निकलने वाला कचरा आज दुनिया की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है जिसके लिए ‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट’ अत्यंत आवश्यक है।
‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट’ का अर्थ है कि कैसे ठोस अपशिष्ट को बदलकर उसे उपयोगी वास्तु में परिवर्तित कर एक मूल्यवान संसाधन के रूप में दुबारा उपयोग किया जा सके।
शहरी स्थानीय निकायों एवं आबादी की बढ़ती संख्या के कारण कचरे का उत्पादन अत्यधिक है। इस कचरे को खाद और ऊर्जा के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है।
इसके साथ ही अपशिष्ट प्रबंधन में आपके विचार सरकार के लिए मायने रखते हैं।
उत्तर प्रदेश को 'सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट' के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में आपका योगदान भी अतिअवाश्यक है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट ’को मजबूत करने हेतु अपने विचार और सुझाव यहां साझा करें।
IGXXXXXXHB 3 years 8 महीने पहले
हम सूखा,गीला कूड़ा अलग रखते.बुहारन गमले,कयारी में डालते.200घरों में किचन वेस्ट की कम्पोस्टिग करते. जिनके पास होमकम्पोस्टर नहीं,वे फलसब्जी के छिलके सोसाइटी-गेट पर लगे गौग्रास संग्रह बैग में डालते,जिसे पशुपालक ले जाते.रददी,कांच,लोहादि संडे 11 बजे कबाड़ी को देते. पार्क की घासपत्ती,वेस्ट डीकमपोजर से कम्पोस्ट बनाते.बेकार चीजें पुनः उपयोगी बनाते.प्रर्दशनी से सबको कचरा निपटान सिखाते.जिले में प्रथम रहे.-हरि विशनोई,जयहिंद सोसाइटी,एच29,शास्त्री नगर,मेरठ