आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021
हमारे घरों, फैक्ट्रियों और शहरों से प्रतिदिन निकलने वाला कचरा आज ...
विवरण देखें
जानकारी छिपाएँ
हमारे घरों, फैक्ट्रियों और शहरों से प्रतिदिन निकलने वाला कचरा आज दुनिया की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है जिसके लिए ‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट’ अत्यंत आवश्यक है।
‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट’ का अर्थ है कि कैसे ठोस अपशिष्ट को बदलकर उसे उपयोगी वास्तु में परिवर्तित कर एक मूल्यवान संसाधन के रूप में दुबारा उपयोग किया जा सके।
शहरी स्थानीय निकायों एवं आबादी की बढ़ती संख्या के कारण कचरे का उत्पादन अत्यधिक है। इस कचरे को खाद और ऊर्जा के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है।
इसके साथ ही अपशिष्ट प्रबंधन में आपके विचार सरकार के लिए मायने रखते हैं।
उत्तर प्रदेश को 'सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट' के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में आपका योगदान भी अतिअवाश्यक है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट ’को मजबूत करने हेतु अपने विचार और सुझाव यहां साझा करें।
IGXXXXXXHB 3 years 8 महीने पहले
मेरठ में हम कर रहे हैं वेस्ट रीडयूज रीयूज रीसाइकिल व रेवेन्यू
हमने टैगोर पार्क में घास पत्ती के हरे कचरे की व 200 घरों में किचनवेस्ट की कम्पोस्टिग.
बेकार चीजों का पुनरपयोग.बुहारन की धूल डस्ट बिन की जगह गमले कयारी में डालते.सोसायटी गेट पर लगाया है गौग्रास संग्रह बैग.उसमें डालते
रोटी फल सब्जी के छिलके.शाम को पशुपालक ले जाते.कचरा प्रबंधन पर लगाई है प्रदर्शनी.जिले में आए प्रथम.
हरि विशनोई, एच 29 शास्त्रीनगर मेरठ मो 9719650882