आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021
हमारे घरों, फैक्ट्रियों और शहरों से प्रतिदिन निकलने वाला कचरा आज ...
विवरण देखें
जानकारी छिपाएँ
हमारे घरों, फैक्ट्रियों और शहरों से प्रतिदिन निकलने वाला कचरा आज दुनिया की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है जिसके लिए ‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट’ अत्यंत आवश्यक है।
‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट’ का अर्थ है कि कैसे ठोस अपशिष्ट को बदलकर उसे उपयोगी वास्तु में परिवर्तित कर एक मूल्यवान संसाधन के रूप में दुबारा उपयोग किया जा सके।
शहरी स्थानीय निकायों एवं आबादी की बढ़ती संख्या के कारण कचरे का उत्पादन अत्यधिक है। इस कचरे को खाद और ऊर्जा के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है।
इसके साथ ही अपशिष्ट प्रबंधन में आपके विचार सरकार के लिए मायने रखते हैं।
उत्तर प्रदेश को 'सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट' के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में आपका योगदान भी अतिअवाश्यक है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट ’को मजबूत करने हेतु अपने विचार और सुझाव यहां साझा करें।
Abhinav Verma 3 years 8 महीने पहले
प्रभु इस समस्या को योगी जी तक पहुचायेंगे!
मुरादाबाद मण्डल में दिव्यांग बच्चों के कार्यक्रमों में असंवेदनशीलता,असहयोग व कुव्यवस्था।
विभागों की मिली भगत व माता पिता व स्वयंसेवकों के साथ असहयोग व दुर्व्यवहार।
जिला अध्यक्ष का मामले को बहुत हल्के में लेना तथा प्रवेश या व्यवस्थाओं में से एक का चुनाव करने को कहना।
व्यवस्थायें ठीक नहीं होंगी तो दिव्यांग कल्याण व उत्थान कैसे सम्भव है?
जल्द से जल्द कार्यवाही करें! धन्यवाद