आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021
हमारे घरों, फैक्ट्रियों और शहरों से प्रतिदिन निकलने वाला कचरा आज ...
विवरण देखें
जानकारी छिपाएँ
हमारे घरों, फैक्ट्रियों और शहरों से प्रतिदिन निकलने वाला कचरा आज दुनिया की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है जिसके लिए ‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट’ अत्यंत आवश्यक है।
‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट’ का अर्थ है कि कैसे ठोस अपशिष्ट को बदलकर उसे उपयोगी वास्तु में परिवर्तित कर एक मूल्यवान संसाधन के रूप में दुबारा उपयोग किया जा सके।
शहरी स्थानीय निकायों एवं आबादी की बढ़ती संख्या के कारण कचरे का उत्पादन अत्यधिक है। इस कचरे को खाद और ऊर्जा के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है।
इसके साथ ही अपशिष्ट प्रबंधन में आपके विचार सरकार के लिए मायने रखते हैं।
उत्तर प्रदेश को 'सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट' के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में आपका योगदान भी अतिअवाश्यक है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट ’को मजबूत करने हेतु अपने विचार और सुझाव यहां साझा करें।
Mukesh Kumar 3 years 8 महीने पहले
1- जो जो कंपनी या facotry solid waste material निकालती उनको इस काम के promote किया जाये कि ऐसी device लगाये जिससे waste material कम निकले और उसका निस्तारण ज्यादा हो।
SauravNayyer 3 years 8 महीने पहले
https://twitter.com/i/status/1421525624384933894 I am supporting the women activity because self defence is necessary for all women and girls. Because each and every family have women and girls in the form of mother and sisters and safety and security of women and girls in Uttar Pradesh and india. So IT is my humble request to you all supporting the women activity. It is my humble request to Uttar Pradesh government and prime minister Narendra Modi to announce the name of women bravery awardvide
Shailendra Kumar Yadav 3 years 8 महीने पहले
अधिकारियों का जनता से मिलने का समय निशिचित बाहर लोग यानी जनता घण्टो खड़ी रहती वो अंदर गरीब से तो कतई नही मिलते बाहर इनके चपरासी ही वापस कर देते
इनको बाध्य कर दीजिए जनता से मिले उसके कार्यो को पैसे वसूलने के तरेको में उलझा कर उसूली का खेल बन्द करे https://www.uppoliceresults.co.in/ap-e-challan/
Shailendra Kumar Yadav 3 years 8 महीने पहले
योगी जी को प्रणाम आज कल सबसे बड़ी समस्या यही है इसलिए हमे बच्चों को स्कूल से ही इस बारे मे शिक्षित करना होगा और बच्चो को स्कूल में ही प्रकृति के बारे में बताना होगा और जितने भी हॉस्पिटल के वेस्टेज के लिए सरकार को नियम बनाना होगा और भूमिगत जल संरक्षण के बारे में जागरूक करना होगा https://www.uppoliceresults.co.in/rnfi-login/
Neha Chhibber 3 years 8 महीने पहले
People should know the basic difference between bio- degradable & non-bio-degradable waste. This awareness can be possible with the help of school students' campaign at school. School authorities should also conduct activities to promote knowledge about healthy environment and how to clean our surroundings.
Prateek Trivedi 3 years 8 महीने पहले
गंदगी फैलाने वालों को दंडित करने के लिए कानून बनना चाहिए।
IGXXXXXXHB 3 years 8 महीने पहले
हम सूखा,गीला कूड़ा अलग रखते.बुहारन गमले,कयारी में डालते.200घरों में किचन वेस्ट की कम्पोस्टिग करते. जिनके पास होमकम्पोस्टर नहीं,वे फलसब्जी के छिलके सोसाइटी-गेट पर लगे गौग्रास संग्रह बैग में डालते,जिसे पशुपालक ले जाते.रददी,कांच,लोहादि संडे 11 बजे कबाड़ी को देते. पार्क की घासपत्ती,वेस्ट डीकमपोजर से कम्पोस्ट बनाते.बेकार चीजें पुनः उपयोगी बनाते.प्रर्दशनी से सबको कचरा निपटान सिखाते.जिले में प्रथम रहे.-हरि विशनोई,जयहिंद सोसाइटी,एच29,शास्त्री नगर,मेरठ
akash kumar singh 3 years 8 महीने पहले
योगी जी को प्रणाम आज कल सबसे बड़ी समस्या यही है इसलिए हमे बच्चों को स्कूल से ही इस बारे मे शिक्षित करना होगा और बच्चो को स्कूल में ही प्रकृति के बारे में बताना होगा और जितने भी हॉस्पिटल के वेस्टेज के लिए सरकार को नियम बनाना होगा और भूमिगत जल संरक्षण के बारे में जागरूक करना होगा
Umang Khanna 3 years 8 महीने पहले
Name - Umang Khanna
Place - Meerut, UP
Olive in Meerut Cantt area. It is very clean. In the Meerut City area, there are more cleanliness issues.
My few suggestions on managing the solid waste
1. Categorization of waste as electonic waste, municipal waste, hazardous & non-hazardous waste, dry and wet waste.
2. Doing IEC (Information Education and Communication) awareness activities by designated Govt. officials on online mode, and do a direct one to one interaction with the public.
Mukesh Kumar 3 years 8 महीने पहले
1-electric instrument को और inrich किया जाये जिससे solid waste material का निस्तारण किया जा सके।
2- public awareness program चलाये जाये जिससे लोग aware हों।
3- जहाँ पर भी waste material बन रहा है उस स्थान को cctv की निगरानी में रखा जाये।