आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021
जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु ...
विवरण देखें
जानकारी छिपाएँ
जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु चर्चा एवं आम जन के विचार जानना अतिअवाश्यक है, ताकि बुनियादी स्तर पर बदलाव लाकर प्रदेश को प्रगति पथ पर अग्रसर किया जा सके.
आपके विचारों तथा सुझावों से उत्तर प्रदेश के नागरिकों को निर्बाध सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी।
MyGov उत्तर प्रदेश पर आप सभी eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल (www.edistrict.up.gov.in) हेतु अपने विचार व्यक्त के लिए आमंत्रित किया है।
kuldeep mohan trivedi 4 years 5 days पहले
उप्र माई गाव पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी और एस पी को करना चाहिये।यदि संतुष्ट पीड़ित नही होता तो उसकी जांच मंडलायुक्त और आई जी जिले में जाकर करे।लोगो का अपमान और हाथ उठाने वाले लोकसेवकों का तुरन्त ट्रांसफर कर जाँच में दोषी पाए जाने पर पदावनत की कार्यवाही की व्यवस्था उप्र में होनी चाहिये।किसी भी लोकसेवक को एक जिले में 05 साल के बाद ट्रांसफर की व्यवस्था हो।लोकसेवकों का ट्रांसफर बिना उनके पूछे होना चाहिये।शिक्षको को भी एक ब्लाक में 05वर्ष के बाद दूसरे ब्लाक के स्कूल में ट्रांसफर हो
neeraj mishra_23 4 years 5 days पहले
महोदय, अत्यन्त खेद का विषय है कि Lucknow Alamnagar पारा Railway फाटक 8सी, पर अण्डरपास की मांग की गई 3 साल होने को है परन्तु राज्य सरकार से रेल मंत्रालय को प्रस्ताव न भेजा जा सका। फाटक से लगभग डेढ़ लाख लोग रोज आते जाते हैं जाम और अधिकतर बन्द होने से समस्या रहती है जो कि अब रेलवे लाइन के दोहरीकरण से बढ़ जायेगी। जनहित को ध्यान में रखते हुए और कई बार पत्राचार और भेंट करके समस्या बताने के बाद भी यही हाल है न पेयजल की लाइन है और न ही सीवर लाइन है, अखिर कबतक अनियोजित रहेगा। 15 साल होचुके
VIRENDRA KUMAR GUPTA 4 years 5 days पहले
E-district पर उपलब्ध समस्त सेवाएं जनता स्वयं इस्तेमाल कर सके इसके लिए e-sathi अप में जो सेवाएं दी गई है उसके अंतर्गत सिटीजन सर्विस में वह सारी सुविधाएं जोड़ दी जाए जो कि e-district द्वारा लोकवाणी सीएससी एवं अन्य केंद्रों द्वारा दी जाती है उपभोक्ता आवेदक स्वयं अपनी लॉगिन आईडी क्रिएट करके ई डिस्टिक द्वारा प्रदान की जाने वाली सारी सेवाओं का लाभ स्वयं ले सके सारे आवेदन स्वयं कर सके ऐसी व्यवस्था बनाई जाए
AJAYKUMARPAL 4 years 5 days पहले
dear sir
gaon ki halat bahut kharab hai kripya gaon gaon jakar abhiyaan suru karwaye jis se ki gaon ki bhi halat sahi ho sake
Brijeshchandratripathi 4 years 6 days पहले
Sir government ki all vacancy ki ek website hona chahiye online form hona chahiye chahe wah village ki vacancy ho or any type all up gov vacancy ka form ek website me hona chahiye
ANKITA MAHESHWARI 4 years 6 days पहले
Meri beti lovely Maheshwari ne mukhymantri swrojyojna mai form bhara magar bank bly college shakha ke manager kahte ki ham sarkari yojna ke loan nahi karte
ASHISH KUMAR 4 years 6 days पहले
महाेदय
परिवहन विभाग की बेबसाइट पर लाइसेन्स बनवाने के लिए फामर्र् भर जाने के उपरान्त डी एल स0 सलाट दिनांक नही मिल रही है। जबकि इन्क्वायरी में दिनांक रिक्त हैं। विभााग से भी काेइ भी उततर नहीं दिया जा रहा है
VinodKumarNag 4 years 6 days पहले
Online Portal for Vaccine is not working timely and properly of Cowin and Arogya Setu site
All Government Hospitals/Vaccination Centers are not following Instructions of Central Government/Supreme Court
All time and all slots always showing full why because some centers on site registration are doing
kehar singh 4 years 6 days पहले
राजस्व विभाग की कुछ सेवाएं जैसे वरासत हेतु आवेदन, खतौनी संशोधन हेतु आवेदन आदि e district portal पर उपलब्ध नहीं है। ऐसी समस्त सुविधाओं को e district Portal के e साथी ऐप पर उपलब्ध कराने की कृपा करें।
kehar singh 4 years 6 days पहले
महोदय,
E डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की कुछ सुविधाएं e- साथी ऐप पर उपलब्ध नहीं है। जैसे नए राशन कार्ड हेतु आवेदन , राशन कार्ड में संशोधन आदि। ऐसी छूटी हुई समस्त सुविधाओं को e साथी ऐप पर उपलब्ध कराने की कृपा करें।