You don't have javascript enabled. Please Enabled javascript for better performance.

eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल हेतु अपने विचार साझा करें

आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु ...

विवरण देखें जानकारी छिपाएँ

जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं उनकी क्षमताओं को विस्तार देने हेतु चर्चा एवं आम जन के विचार जानना अतिअवाश्यक है, ताकि बुनियादी स्तर पर बदलाव लाकर प्रदेश को प्रगति पथ पर अग्रसर किया जा सके.

आपके विचारों तथा सुझावों से उत्तर प्रदेश के नागरिकों को निर्बाध सेवा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

MyGov उत्तर प्रदेश पर आप सभी eDistrict उत्तर प्रदेश पोर्टल (www.edistrict.up.gov.in) हेतु अपने विचार व्यक्त के लिए आमंत्रित किया है।

सभी टिप्पणियां देखें
Reset
420 परिणाम मिला

DEEPAKPRATAPSINGH 4 years 1 week पहले

श्रीमान जी अपराध की सूचना देने तथा IGRS पर शिकायत करना कौनसा अपराध है जो पुलिस शिकायत कर्ता को धमकाती है तथा 107 116 तथा 151 में मुकदमा पंजीकृत करतीं हैं

DEEPAKPRATAPSINGH 4 years 1 week पहले

उत्तर प्रदेश से पूरी तरह अपराध को मुक्त करना है तो भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर लगाम लगानी होगी रिश्वत के लालच में अधिकतर अपराध पुलिस की मिलीभगत से हो रहें हैं

Ashishkumar 4 years 1 week पहले

Chief minister sir and Dy chief minister sir से मेरा अनुरोद है कि अगर हमारी शिकायत उन तक पहुंचे तो एक बार जरूर देखे और हमारा सभी लोगो से अनुरोद है कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि ऊपर तक हमारी आवाज पहुंच सके आप लोगो का सदा आभारी रहुँगा आप लोग जीतन ज्यादा शेयर करेंगे उतनी जल्दी एक सेना के जवान की समस्या हल हो जाएगी । इइस मै अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं निभा पा रहा हूँ और मानसिक तनाव हमेसा रहता है।

Sachin Chaturvedi 4 years 1 week पहले

सभी विभागों में सिटीजन चार्टर सख्ती के साथ लागू होना चाहिये। तय समय पर काम हो सकें, इससे भ्रष्टाचार रुकेगा। चूंकि भ्रष्टाचार अभी भी कायम है। पैसे ले-देकर ही काम हो रहे हैं।
छोटी-बड़ी हर घटना की एफआईआर दर्ज होनी चाहिये, भले ही एफआईआर के स्वरूप को थोड़ा बदलना पड़े। ताकि हर सूचना का फॉलोअप विधिवत हो सके।
अतिक्रमण बार-बार अतिक्रमण हटाया जाता है, लेकिन फिर से वहां जमावड़ा होने लगता है। इसके लिए एकाउंटबिलिटी फिक्स करनी होगी। जो जिम्मेदार है, उस पर लापरवाही हेतु सख्त कार्यवाही हो।

Pankaj Rai 4 years 1 week पहले

हमने अपने गांव में बिजली समस्या से निजात दिलाने के लिए एक ट्रांसफार्मर पास करवाया था लेकिन अब तक नही लगा। मैं पंकज राय बूथ अध्यक्ष भाजपा ग्राम पंचायत तिलवा विकास खण्ड रेवतीपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश से हूं। मैं अपने यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी से कहना चाहता हूं कि आप अपने संज्ञान में लेते हुए इस पर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।
मो 9415303635

Pankaj Rai 4 years 1 week पहले

अभी तक मेरा ट्रांसफार्मर नहीं लगा। ये जनपद गाजीपुर के जमानियां में सुहवल पावर हाउस के कर्मचारी हैं जो अपने आप को डीएम समझते हैं पहले तो किसी का फोन नहीं उठाते हैं। कहते हैं कि आप को जहां फोन करना है करिये। लखनऊ में भी कई बार बात हुई लेकिन वहां के कर्मचारी भी पीछा छुड़ाते हुए टाल देते हैं। आपको भी कई दफा अवगत करा चुके हैं, UPPCL, 1912, 1076 सब देख लिया लेकिन कोई सकारात्मक रिस्पांस नहीं मिला।

अब तो भगवान श्रीराम जी के सहारे हैं।
9415303635

MukeshAsthana 4 years 1 week पहले

Mahoday apki government ko 4 year ho chuke hai.Hum log in 4 saalo me 100 MTR road banwane k liye apki mayor,nagar nigam,Parshad,MLA sbhi se mil chuke hai,Lekin koi sunwayi nhi hui.Hamesa jal bharaw aur koi na koi durghatna yha hoti rhti hai.kripya aap sangyan le kar 100 MTR road banwane ki kripa kre jisse hum colony wale apke hamesa abhari rhe

Vishal Ruhela 4 years 1 week पहले

आज के समय में ज्यादातर सभी राज्यों में राशन कार्ड की सुविधा आम नागरिको को ऑनलाइन मुहैया कराई जा रही है। इसलिए मेरा निवेदन है
कि नया राशन कार्ड बनाने, उसमे संसोधन कराने, नाम जोड़ने, नाम हटाने और राशन कार्ड ट्रांसफर कराने की सुविधा को edistrict नागरिक लॉगिन करके उपलब्ध होनी चाहिए। जिससे आम नागरिक भी इस कार्य को आसानी से स्वयं कर सके और परेशान न हो। क्योकि csc वाले 10 रूपये के काम के 100 रूपये लेते हैं। इसलिए इस पर विचार करें।

Sunil Yadav 4 years 1 week पहले

E districts की सेवा को ग्राम सचिवालय से जोड़कर संचालित करना चाहिए तथा सरकार को प्रत्येक कार्य के लिए फीडबैक का ऑप्शन रखना चाहिए जिससे जनता अपने विचार या us कार्य से संबंधित फीड बैक सरकार तक दे सके