आरंभ की तिथि: 26-07-2021
अंतिम तिथि: 31-08-2021
हमारे घरों, फैक्ट्रियों और शहरों से प्रतिदिन निकलने वाला कचरा आज ...
विवरण देखें
जानकारी छिपाएँ
हमारे घरों, फैक्ट्रियों और शहरों से प्रतिदिन निकलने वाला कचरा आज दुनिया की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है जिसके लिए ‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट’ अत्यंत आवश्यक है।
‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट’ का अर्थ है कि कैसे ठोस अपशिष्ट को बदलकर उसे उपयोगी वास्तु में परिवर्तित कर एक मूल्यवान संसाधन के रूप में दुबारा उपयोग किया जा सके।
शहरी स्थानीय निकायों एवं आबादी की बढ़ती संख्या के कारण कचरे का उत्पादन अत्यधिक है। इस कचरे को खाद और ऊर्जा के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है।
इसके साथ ही अपशिष्ट प्रबंधन में आपके विचार सरकार के लिए मायने रखते हैं।
उत्तर प्रदेश को 'सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट' के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में आपका योगदान भी अतिअवाश्यक है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट ’को मजबूत करने हेतु अपने विचार और सुझाव यहां साझा करें।
Ankursaini 3 years 3 महीने पहले
हम अपने कस्बे वेस्ट मनेजमेंट के तहत एक रोजगार विचार को पूर्ण रूप देना चाहता हू जिसके लिए हमें सहयता और समर्थन की जरुरत है वेस्ट मनेजमेंट से रोजगार उत्पन्न करना ही इस समस्या का हल है
Ankursaini 3 years 3 महीने पहले
युवाओं को वेस्ट मनेजमेंट से रोजगार मिलने का अवसर देश व प्रदेश को समृद्ध बनाएगा जिसके लिए उन युवाओं का चयन हो जो समाज कल्याण के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ा सके जिनमे योजनाओ के साथ कुछ नया करने का दम है ऐसे युवाओं को अवसर और सपोर्ट देने से समस्याओ का समाधान मुंकिन है जिसके लिए सभी जिलों और गाँवो कसबो मे सभी नागरिकों को एक कम्पटीसन मे आमंत्रित करना चाहिए और सभी छोटे रेडी वाले से ले कर छोटे दुकनदारों कारोबारियों से भी जागरूकता और विचार आमंत्रित करने के प्रोग्रम चलाने चाहिए
Ankursaini 3 years 3 महीने पहले
ठोस रणनीति से हम गंदे पानी कचरे सब्जी मंडी से निकले कचरे को आमदनी रूप मे लाने से समस्या का समाधान हो सकता है जैसे गंदे पानी को अवसिस्ट पदार्थ अलग कर रिसायकल होने से उसको सिचाई और जल संचयन मे ला कर सब्जी मंडी के कचरे को गौशाला मे छठाई कर पशु और बदक पालन मे उपयोग कर और उन जीवो से उत्पन्न मल और अंडे से आमदनी कमा कर तालाबों मे गंदे पानी को साफ कर मछली पालन मे ला कर और उनसे आमदनी कमा कर हम नगर निगम नगर पंचायत को सभी समस्या से दूर कर सकते है और उनकी आय भी बढ़ा सकते है
Kirtisingh 3 years 3 महीने पहले
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए भारत सरकार के साथ-साथ भारतीय होने के नाते प्रत्येक व्यक्ति को इसके प्रति जागरूक होना चाहिए तथा सभी को अपने स्तर पर इसके निपटान हेतु कार्य करना चाहिए तथा गवर्नमेंट को गांव ,गली ,मोहल्ले आदि में कचरे के निपटान हेतु उचित व्यवस्था करनी चाहिए और अच्छा प्रदर्शन करने वाले गाँव व मोहल्ले को प्रोत्साहन हेतु कुछ विशेष सुविधाएँ पुरस्कार स्वरूप देनी चाहिए जिससे कि लोगों के प्रति उत्साह बड़े .
Mrityunjaipandey 3 years 3 महीने पहले
प्रत्येक व्यक्ति अपने घर को स्वक्श रख कर गली मुहल्ले सड़क आदि पर गंदगी करता है कारण यह है कि वह पूर्ण रूप से स्वार्थी है यदि किसी प्रकार का कोई प्रलोभन दिया जाय तो उसकी दिनचर्या सुधारी जा सकती है ,
यह घोषणा होनी चाहिए कि जो व्यक्ति घर के निकलने वाले वेस्ट को अपने ही डस्टबिन में एकत्रित करके सफाई कर्मी को सौंपे , उसे बिजली बिल , में कुछ प्रतिशत राहत मिलेगी अथवा उसे अवेयर citizen ka smman prapt hoga news paper me photo निकलेगी आदि आदि दूसरा समाधान वे जो जागरूक हैं वे अपने बच्चों को जागरूक करें
ANILKUMAR 3 years 4 महीने पहले
सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के अन्तर्गत सरकार लोगों को जागरुक करें।कि कैसे बचें हुए अपशिष्ट का हम कैसे प्रयोग में ला सकते हैं।इन अपशिष्ट पदार्थों को एकजुट करने के लिए एक सेंटर की स्थापना की जाऐ जिसमें लोगों से अपशिष्ट पदार्थों को जमा कर उनका प्रयोग कैसे करें।ये बताया जाऐ
prakash sharma 3 years 4 महीने पहले
Promote start up regarding the solid waste management and fund them.
Mirtunjay Kumar 3 years 4 महीने पहले
Gramin Kshetra mein abhi bhi log itna jagruk nahin hue hain swachh Bharat swachh jal ke bare mein logon Ko jagruk karne ki bahut jarurat hai main Apne gaon mein Kai bar charcha ki logon Ko pataya swachh Bharat swachh jal ki jal ko barbadi karne se roka ja sake
Mirtunjay Kumar 3 years 4 महीने पहले
Control garbage by leaving the habit of use and throw. Should never throw food in a polythene bag as stray animals are consuming it whole. This also adds to the tendency of increase in Stray animals leading to their untold suffering s
Mirtunjay Kumar 3 years 4 महीने पहले
Solid waste आप सभी को हर गांवों और शहरों देखने को मिलेगा जैसे
Agriculture waste
Domestic waste
Municipal waste
Industrial waste
भारत सरकार ऐसा कोई Management लाना चाहिये जिसे solid waste को recycling करके उपयोग लाया जा सकें जैसे hydra power, Fertiliser and other things हर जगह recycling plants लगाएं जाए जिसे लोगों को रोजगार भी मिलेगा और solid waste recycle करने से pollution भी control हो जाएगा